November 23, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

कॉलेज स्टूडेंट्स के पास मिली 2 करोड़ की ड्रग्स:पढ़ाई की आड़ में कर रहे थे नशे का कारोबार; 11 फर्जी नंबर प्लेट मिली

कॉलेज स्टूडेंट्स के पास मिली 2 करोड़ की ड्रग्स:पढ़ाई की आड़ में कर रहे थे नशे का कारोबार; 11 फर्जी नंबर प्लेट मिली

बाड़मेर

बाड़मेर में दो कॉलेज स्टूडेंट्स से पुलिस ने 2 करोड़ रुपए की ड्रग्स (एमडी) बरामद की। स्टूडेंट्स दो साल से नशे का कारोबार कर रहे थे। युवकों से 987 ग्राम एमडी, 189 ग्राम अफीम का दूध, 11 फर्जी नंबर प्लेट बरामद की गई।
मामला बाड़मेर कोतवाली इलाके के शास्त्री नगर मोहल्ले का है। शनिवार सुबह 7 बजे यहां हेमराज सोनी के मकान पर पुलिस ने दबिश दी थी। पुलिस की 5 घंटे कार्रवाई चली। मामले में एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कार्रवाई को लेकर जानकारी दी है
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- दोनों लड़के दो साल से पढ़ाई की आड़ में नशे का कारोबार कर रहे थे। जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार की ओर से ऑपरेशन भोकाल चलाया जा रहा है। डीएसटी टीम को यहां नशे के कारोबार की सूचना मिली थी।
शनिवार सुबह डीएसटी प्रभारी, कोतवाली और सदर पुलिस की टीमों ने एक साथ हेमराज सोनी के मकान पर रेड डाली। किराएदार छात्र मनोहर लाल (19) निवासी सोमारड़ी सेड़वा (बाड़मेर) और भरत सिंह (27) निवासी धांधलों की ढाणी बाखासर (बाड़मेर) को डिटेन किया। उनके कमरे की तलाशी ली तो भारी मात्रा में ड्रग्स मिली।
एसपी ने बताया-पूछताछ में सामने आया कि मनोहर लाल वेटरनरी की पढ़ाई कर रहा है। वह सेकेंड ईयर का स्टूडेंट है। भरत सिंह फार्मेसी का छात्र है। पढ़ाई की आड़ में दोनों का मुख्य काम मादक पदार्थ की तस्करी करना है। किराए के मकान में रहकर यहां से ये छोटी-छोटी मात्रा में माल आगे सप्लाई करते थे। कमरे में तलाशी के दौरान 71 हजार रुपए कैश भी मिला।

मकान में साथ रहने वाले सप्लायर दो सगे भाई फरार
एसपी ने बताया- इसी मकान में दूसरे कमरे में सगे भाई अशोक और पीराराम रहते थे। ये दोनों माणकी गांव (धोरीमन्ना, बाड़मेर) के रहने वाले हैं। अशोक और पीराराम, मनोहर और भरत के दोस्त थे। दोनों भाई इन्हें नशे की खेप सप्लाई करते थे। रेड के दौरान दोनों फरार हो गए। पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है।
जानकारी में सामने आया कि मकान मालिक हेमराज सोनी ने यह पूरा मकान किराए पर दे रखा है। वह खुद शास्त्रीनगर मोहल्ले में ही परिवार के साथ अलग मकान में रहता है। फिलहाल रेड के बाद से वह गायब है, पुलिस उसे भी तलाश कर रही है।
मुख्य सरगना 2, एक को रेड के दौरान सांचौर में डिटेन किया एसपी ने बताया- बाड़मेर में नशे का कारोबार चलाने वाले मुख्य सरगना 2 है। इनमें एक दिनेश है। वह धोरीमन्ना (बाड़मेर) के गांव रोहिला का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से 3 मामले दर्ज है। तस्करी का एक-एक मामला कोतवाली जैसलमेर और झाब थाना सांचौर में दर्ज है। मारपीट का एक मामला धोरीमन्ना में दर्ज है। वह झाब थाने का 10 हजार का इनामी है। बाड़मेर में रेड की कार्रवाई के दौरान ही सांचौर पुलिस ने दिनेश को डिटेन कर लिया।
दूसरा सरगना भोमाराम है। वह भी मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा है, वह अभी फरार है।

मकान मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई
पुलिस मकान मालिक के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी ने कहा- बाड़मेर जिले के सभी मकान मालिकों से अपील है कि किराएदारों की सूचना संबंधित पुलिस थानों में जरूर दें। ऐसा नहीं किया तो मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed