मूक पशु एवं पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं – राठौड़
अजमेर ! राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि मूक पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था से एक पुनीत कार्य है इससे बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं है।
निगम अध्यक्ष राठौड़ ने पुष्कर रोड पर विशाल परिंडा वितरण समारोह में औपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विशाल भीषण गर्मी तेज लु और चिलचिलाती धूप में पक्षियों पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना हर आम आदमी का नैतिक कर्तव्य है ! पानी के अभाव में पशु पक्षी तड़प तड़प कर जान दे देते हैं हमारी सनातन संस्कृति के अनुसार हर पशु पक्षी पर दया एवं उदारता बरतनी चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक मनोनीत पार्षद ने बताया कि परिंदों को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए आज पुष्कर रोड पर 200 से अधिक परिंदों का वितरण किया गया एवं आम नागरिकों को परिंडा वितरण के समय मूक पशु पक्षियों के लिए जल उपलब्ध कराने की शपथ दिलाई गई !
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिव कुमार बंसल विजय नागोरा कैलाश जालीवाल महेंद्र जोधा सुमेर सिंह शेखावत ओम प्रकाश मंडरावलिया मनीष सेन मुकेश सबलानिया शब्बीर चीता महेंद्र सिंह. सुमेर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
More Stories
70 वर्ष से अधिक के यात्री सहायक भी ले जा सकेंगे साथइस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क तीर्थ यात्र कराएगी राज्य सरकार
मूसेवाला हत्याकांड में सबसे बड़ा खुलासा… 19 साल के अंकित ने छलनी किया था सीना, पुलिस भी हैरान
राम रहीम की असली-नकली याचिका खारिज:हाईकोर्ट ने लगाई फटकार, बोले- कोई फिक्शनल मूवी देख ली क्या?; पिटीशन दायर करते समय दिमाग लगाया करो