KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » नागरिक सुरक्षा विभागस्वयंसेवकों के लिए मांगे आवेदन

नागरिक सुरक्षा विभाग
स्वयंसेवकों के लिए मांगे आवेदन

Spread the love

नागरिक सुरक्षा विभाग
स्वयंसेवकों के लिए मांगे आवेदन
अजमेर, 10 दिसम्बर। अजमेर जिले में नए नागरिक सुरक्षा (सिविल डिफेंस) स्वयंसेवकों के लिए आवेदन मांगे गए है।
नागरिक सुरक्षा की उपनियंत्रक श्रीमती देविका तोमर ने बताया कि सिविल डिफेंस के स्वयंसेवकों का मनोनयन कर जिला स्तर पर बुनियादी एवं सेवा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। स्वयंसेवकों के आवेदन जिले के प्रत्येक उपखण्ड स्तर पर लिए जाएंगे। इससे ग्रामीण स्तर पर भी आपदा प्रबन्धन के लिए कुशल एवं प्रशिक्षित मानव शक्ति प्राप्त हो सकेगी। इसके लिए जिले के विभिन्न उपखण्ड क्षेत्रों में निवास करने वाले तैराक, गोताखोर, फायर, इण्डस्ट्रीयल, हेल्थ सेफ्टी में प्रबन्धन, कम्प्यूटर कोर्स, आपदा प्रबन्धन, भारी वाहन ड्राईवर, इलैक्ट्रीकल, इलेक्ट्रोनिक्स, मैकेनिकल, नसिर्ंग, फार्मेसी, लैब टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी, मैकेनिक, माली, प्लम्बर, कारपेन्टर एवं मेशनर्स की योग्यता रखने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त विशेष योग्यता रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट- गाईड, भूतपूर्व सैनिक, शारीरिक शिक्षक(सरकारी एवं निजी विद्यालय) राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर के खिलाड़ी, सफाईकर्मी तथा आम नागरिक भी आवेदन कर सकते है। आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। स्वस्थ व्यक्तियों को जिला स्तर पर 10 दिवसीय अवैतनिक प्रशिक्षक दिया जाएगा। निर्धारित आवेदन पत्र संबंधित उपखण्ड अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। भरे हुए आवेदन पत्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा कराने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर है। अजमेर नगर निगम क्षेत्र के अभ्यर्थी नागरिक सुरक्षा विभाग के जयपुर रोड पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय के पास स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Skip to content