KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सीएससी सर्विसेज और सीएससी की न्यू ब्रांडिंग लॉन्चिंग की गई, CSC इनॉग्रेशन

सीएससी सर्विसेज और सीएससी की न्यू ब्रांडिंग लॉन्चिंग की गई, CSC इनॉग्रेशन

Spread the love

जिला कलेक्टर अंशदीप जी (IAS) अजमेर और सीएससी राज्य प्रभारी श्रीमान आशीष जी पँवार, एडिशनल एसीपी Do-It, वेद सर के माध्यम से अजमेर के कलक्ट्रेट स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में सीएससी केंद्र का इनोग्रोशन किया गया जिसमें सीएससी सर्विसेज और सीएससी की न्यू ब्रांडिंग लॉन्चिंग की गई, CSC इनॉग्रेशन अवसर पर सीएससी VLE अरूणा चौहान, हेमन्त प्रजापत, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर भवानी सिंह बुनकर यूआईडी प्रमारी मृत्युन्जय कुमार आदि उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर महोदय के द्वारा सीएससी केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सर्विसेस के बारे में जायजा लिया और कार्य बहुत ही सराहना की, कि एक गांव के अंतिम छोर पर बैठकर के सीएससी Vle के द्वारा डिजिटल मोड में क्षेत्रवासियों को ढेरों सेवाएं देकर के क्षेत्र वासियों को लाभान्वित किया जाता है। केंद्र सरकार के डिजीटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम का क्रियान्वयन किया जा रहा है!यह मिलेंगी सुविधाएं* कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की दशा में पहल शुरू कर दी गई है। पैन कार्ड, निःशुल्क ई-श्रम कार्ड, आधार सेवाएं, स्वास्थ्य बीमा, जीवन बीमा, वाहन बीमा, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बीमा कराने की सुविधा मिलेगी। साथ ही साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मजदूरों का रजिस्ट्रेशन, पेंशन ,खाद्य लाइसेंस, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना, मतदाता आवेदन, जीएसटी, टीडीएस रिटर्न, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, रसोई गैस बुकिंग, रेलवे टिकिट,बिजली बिल,मोबाइल व डिश टीवी रिचार्ज समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा । योजना का संचालन इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन सीएससी एसपीवी द्वारा किया जा रहा है! योजना के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल इंडिया से जोड़ने मुख्य उद्देश्य है! ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को डिजिटल साक्षर बनाने, ग्रामीण निवेशकों को जागरुक करने, सामाजिक सुरक्षा स्कीम से जोड़ने, बैंक, बीमा, टेलीमेडिसिन आदि के बारे जानकारी उपलब्ध कराना है! योजना के तहत लोगों को एक ही छत के नीचे डिजीटल सेवाएं उपलब्ध कराया जाना है!जिले में 1500 से अधिक सीएससी केंद्र शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में संचालित हैं l*

You may have missed

Skip to content