KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » भारत-पाकिस्तान टेस्ट की मेजबानी को तैयार ऑस्ट्रेलिया: टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान MCG में दोनों पड़ोसियों का मैच 90 हजार दर्शकों ने देखा था

भारत-पाकिस्तान टेस्ट की मेजबानी को तैयार ऑस्ट्रेलिया: टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान MCG में दोनों पड़ोसियों का मैच 90 हजार दर्शकों ने देखा था

Spread the love

भारत-पाकिस्तान टेस्ट की मेजबानी को तैयार ऑस्ट्रेलिया: टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान MCG में दोनों पड़ोसियों का मैच 90 हजार दर्शकों ने देखा था, इसीलिए रखा प्रपोजल

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ने भारत-पाकिस्तान टेस्ट मैच की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है। दोनों पड़ोसियों के बीच 2007 के बाद से कोई भी टेस्ट मैच नहीं हुआ है। वहीं, 2013 से इन दोनों टीमों ने कोई बाईलेटरल सीरीज नहीं खेली है। अब दोनों देश इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और एशियन क्रिकेट काउंसिल के इवेंट्स में ही खेलते हैं। गुरुवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका दूसरे टेस्ट के बाद MCG के CEO स्टुअर्ट फॉक्स ने SEN रेडियो से बात करते हुए कहा कि वे भारत-पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट सीरीज के आयोजन के लिए तैयार है। इस मसले पर हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से भी बात की है। हालांकि, दोनों देशों के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इसका आयोजन काफी मुश्किल है। फॉक्स के बयान के तुरंत बाद CA के प्रवक्ता ने कहा- ‘भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज का आयोजन भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निर्भर है। अगर दोनों देश आपस में टेस्ट खेलने के लिए राजी होते हैं। तो ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इसकी मेजबानी करने के लिए तैयार है।’
अब जानिए मेलबर्न ने क्यों दिया मेजबानी का प्रस्ताव
अक्टूबर-नवंबर महीने में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेला गया था। इस मैच को देखने के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे। इससे मेलबर्न क्रिकेट क्लब काफी उत्साहित है।
भारत-पाकिस्तान मैच में रहती है दुनियाभर की नजर
भारत-पाकिस्तान मैच में दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें रहती हैं। इन दोनों देशों के बीच कहीं भी मैच खेला जाए। फैंस बड़ी संख्या में देखने पहुंचते हैं। लाखों-करोड़ों लोग टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देखते हैं।
दोनों बोर्ड एक-दूसरे से खेलने को राजी नहीं
दोनों देश की टीमों राजनैतिक संबंधों के चलते एक-दूसरे के घर में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेल रहे हैं। फिलहाल 2023 से 2027 तक इन दोनों पड़ोसियों के शेड्यूल में ऐसी किसी सीरीज का उल्लेख नहीं है। यही नहीं भारत ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप में भी खेलने से मना कर दिया और इसका आयोजन न्यूट्रल जगह पर आयोजित कराने की बात कही। वहीं, इसके जवाब में पाकिस्ताान क्रिकेट बोर्ड की ओर से भी भारत में अगले साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भाग लेने पर सोचने की बात कही है।

You may have missed

Skip to content