KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे:24 यात्री घायल,12 ट्रेनें डायवर्ट; घबराए यात्री पटरी पर पैदल ही जाते दिखे

राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे:24 यात्री घायल,12 ट्रेनें डायवर्ट; घबराए यात्री पटरी पर पैदल ही जाते दिखे

Spread the love

राजस्थान में सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे:24 यात्री घायल,12 ट्रेनें डायवर्ट; घबराए यात्री पटरी पर पैदल ही जाते दिखे

पाली

राजस्थान में पाली जिले के बोमादडा गांव के पास सोमवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे सूर्यनगरी सुपर फास्ट ट्रेन पटरी से उतर गई। ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए, जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि हादसे में फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है। 24 यात्री घायल हुए हैं, इसमें चार स्काउट स्टूडेंट शामिल हैं।
मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंच चुके हैं। हादसे के कारण की जांच की जा रही है। हादसे से यात्री बुरी तरह घबरा गए। ट्रेन से अपना सामान निकाल कर पटरी-पटरी पैदल ही आगे जाते नजर आए।

सूर्यनगरी एक्सप्रेस बांद्रा (मुंबई) से जोधपुर आ रही थी। रात 2 बजकर 48 मिनट पर मारवाड़ जंक्शन पहुंची थी। यहां से 3 बजकर 9 मिनट पर पाली के लिए रवाना हुई, इसी बीच बोमादरा गांव के निकट हादसा हो गया। ट्रेन के एस3 से एस5 डिब्बे पूरी तरह पलट गए। हादसे के समय ज्यादातर यात्री नींद में थे। हादसे में घायल हुए यात्रियों में एक महिला गंभीर बताई जा रही है, उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया। फौरन मौके पर राहत और बचाव शुरू किया गया। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे।

150 स्काउट गाइड भी थे ट्रेन में

बताया जा रहा है कि ट्रेन में 150 से ज्यादा स्काउट गाइड भी थे। ये जोधुपर में होने वाली जंबूरी में आ रहे थे। हादसे की सूचना पर स्काउट के गोविंद मीना, जितेंद्र भाटी सहित कई अधिकारी पहुंचे।

घटना के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर रूट की 12 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।

इन ट्रेन का रूट बदला गया

गाड़ी संख्या 22476, कोयंबटूर – हिसार रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोयंबटूर से प्रस्थान करने मार्ग मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड-बीकानेर होकर चलेगी।

14708, दादर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को दादर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार – फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

22663, चेन्नई एगमोर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को चेन्नई एगमोर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट मारवाड़ जंक्शन-मदार-फुलेरा-मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

19224, जम्मू तवी – अहमदाबाद रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पालनपुर होकर संचालित की जाएगी।

14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-मदार- चंदेरिया होकर संचालित की जाएगी।

15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित की जाएगी।

14707, बीकानेर-दादर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली बदले गए रूट लूनी – भीलड़ी – पाटन – मेहसाना होकर संचालित की जाएगी।

16312, कोच्चुवली – श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 31.12.22 को कोच्चुवली से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी।

11090, पुणे-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को पुणे से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा – पाटन – भीलड़ी लूनी होकर संचालित की जाएगी।

15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 01.01.23 को काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी।

19223, अहमदाबाद- जम्मू तवी रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग मेहसाणा-पाटन-भीलड़ी – लूनी होकर संचालित की जाएगी।

14802, इंदौर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 02.01.23 को इंदौर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-मदार फुलेरा- मेड़ता रोड होकर संचालित की जाएगी

Skip to content