KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महत्वपूर्ण सहयोग से बन सकता है भिक्षावृति मुक्त अजमेर-भावना गर्ग

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महत्वपूर्ण सहयोग से बन सकता है भिक्षावृति मुक्त अजमेर-भावना गर्ग

Spread the love

श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महत्वपूर्ण सहयोग से बन सकता है भिक्षावृति मुक्त अजमेर-भावना गर्ग

जिला कलक्टर के सभागार में विभिन्न विभागों के साथ श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के प्रतिनिधि हुए सम्मिलित

अजमेर 3 जनवरी। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में भिक्षावृति मुक्त अजमेर की बैठकको सम्बोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर भावना गर्ग ने कहा कि अजमेर को भिक्षावृति मुक्त बनाने में श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकता है।महासंघ के संस्थापक व महासचिव रमेश लालवानी ने सुझाव दिया कि दरगाह बाजार क्षेत्र के मोती कटला और अन्दर कोट के ढाई दिन के झोपडा क्षेत्र में इन्दिरा रसोई बनवाने से इस अभियान को बहुत महत्व मिलेगा। परियोजना अधिकारी एडी एसजेईडीडॉ.अभिषेक गुप्ता ने बताया कि इस अभियान की सफलता के लिए व्हाट्स अप ग्रुप बनाया गया है।इसमें जिले के समस्त उच्च अधिकारी भी जोडे गए है।इसलिए समस्त व्यापारी गण अपने अपने क्षेत्र में भिक्षावृति में लिप्त लोगो और उनके संगठन की सूचना उस ग्रुप में ही पोस्ट करने अथवा सम्बंधित थाने में सूचित करने पर भिक्षावृति में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लिप्त पाये जाने वालो के विरूद्व कार्यवाही की जिम्मेदारी सम्बंधित थाना प्रभारी की होगा।

परियोजना अधिकारी डा.अभिषेक गुप्ता ने भिक्षावृति मुक्त अजमेर अभियान की आज तक की समसत गतिविधियो और उससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि भिखावृति से मुक्ति पाने वाले व्यक्ति के आवास एवं पुनर्वास की व्यवस्था अजमेर जिला प्रशासन और एनजीओ के माध्यम से की जायेगी।इसलिए केवल व्हाट्स अप ग्रुप में सूचना ,फोटो,वीडियो भेजने से भिक्षावृति में लिप्त पाए जाने वालो को समझाइश अथवा पुलिस कार्यवाही जिला प्रशासन स्तर पर की जायेगी।श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव रमेश लालवानी एवं अन्य पदाधिकारियो ने समसत व्यापारियों से और आम नागरिको से अपील की है कि नकद राशि की भीख का दान देकर भिक्षावृति को बडावा नही दे।

इस अवसर पर एडीए के श्री अमानुल्ला खान,नगर निगम के श्री मुकुट बिहारी शर्मा, श्री विष्णु कुमार,आरएसआरटीसी के श्री लाजेन्द्र पाराषर, श्री योगेश कुमार खत्री,सरस डेयरी के श्री कुलदीप दिया,देवस्थान विभाग अध्यक्ष श्री गिरीश बच्चानी,श्री अजमेर व्यापारिक महासंघ के महासचिव श्री रमेश लालवानी, श्री सागर मीणा, श्री लोकेश सैनी,रणवीर सैनी आदि उपस्थित थे।सबने भिक्षावृति में लिप्त लोगो को नकद राशि में भीख नही देने और इस सम्बंध के अधिक से अधिक पोस्टर एवं स्टीकर बनवाकर लगवाने की अपील की गई।

Skip to content