KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में ई-नीलामी के माध्यम से भूखण्ड क्रय करने का सुनहरा मौका

प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में ई-नीलामी के माध्यम से भूखण्ड क्रय करने का सुनहरा मौका

Spread the love

प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में ई-नीलामी के माध्यम से भूखण्ड क्रय करने का सुनहरा मौका
अजमेर, 20 जनवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा नववर्ष पर 23 जनवरी से 25 जनवरी तक विभिन्न योजनाओं अर्जुनलाल सेठी नगर व्यावसायिक योजना में 21, गणेश गुवाडी आवासीय योजना में 18, कोटड़ा आवासीय योजना में 10, हरिभाऊ उपाध्याय नगर मुख्य आवासीय योजना में 9, लोहागल व्यावसायिक योजना में 7, अर्जुनलाल सेठी नगर आवासीय योजना में 6, होकरा फार्महाउस एवं रिसोर्ट योजना में 6, पंचशील नगर आवासीय योजना में 5, हरिभाऊ उपाध्याय नगर विस्तार योजना में 4, कोटडा व्यावसायिक योजना में 4, बीके काॅल आवासीय योजना में 3, ट्रांसपोर्ट नगर व्यावसायिक योजना में 3, चन्द्रवरदाई नगर आवासीय योजना में 2, पृथ्वीराज नगर व्यावसायिक योजना में 2 एवं पंचशील नगर ग्रुप हाउसिंग योजना में एक कुल 101 भूखण्डों की नीलामी की जा रही है।
सभी भूखण्ड नगरीय विकास विभाग के पोर्टल पर ई-नीलामी के माध्यम से पूर्ण पारदर्शिता के साथ विक्रय किए जाएंगे, इच्छुक व्यक्ति एसएसओ आईडी के माध्यम से आॅनलाइन नीलामी प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। नगरीय विकास विभाग ने राशि जमा कराने के सम्बन्ध में भारी छूट प्रदान कर रखी है। तीन दिवस में 15 प्रतिशत राशि, 240 दिवस में 35 प्रतिशत राशि तथा शेष 50 प्रतिशत राशि 360 दिवस में जमा कराई जा सकती है। भूखण्डों की जानकारी अथवा आनलाईन नीलामी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 6377531554 एवं 9828078227 पर सम्पर्क किया जा सकता है। एडीए की वेबसाईट अरबन डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन सलस एडीए पर मेल भी कर सकते है।

Skip to content