KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » कोरोना से माता पिता खोने वाले बच्चों से किया जिला कलक्टर ने संवादसुविधाओं एवं पढ़ाई की समीक्षा की

कोरोना से माता पिता खोने वाले बच्चों से किया जिला कलक्टर ने संवाद
सुविधाओं एवं पढ़ाई की समीक्षा की

Spread the love

कोरोना से माता पिता खोने वाले बच्चों से किया जिला कलक्टर ने संवाद
सुविधाओं एवं पढ़ाई की समीक्षा की
अजमेर, 23 जनवरी। कोरोना से माता पिता खोने वाले बच्चों के साथ सोमवार को जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने संवाद कर उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली।
जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने कहा कि कोरोना से माता पिता खोने वाले बच्चे स्वयं को अकेला महसूस नही करें। सरकार हमेशा उनके साथ है। वे सोमवार को कोरोना से माता पिता खोने वाले बच्चों से संवाद कर रहे थे। राजियावास और केकड़ी के बच्चों के साथ विडियों कॉल कर उनकी समस्याएं जानी। साथ ही कलेक्ट्रेट में बच्चों से मुलाकात कर सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की। बच्चों के सुविधाएं एवं पढ़ाई में आने वाली समस्याओं के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा निरंतर जारी रहनी चाहिए। परिस्थितिवश पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले बच्चों को पुनः शिक्षा से जोड़ा जाना चाहिए। बच्चों को शिक्षा उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। साथ ही दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के साथ खिंची गई फोटो उपहार स्वरूप दी गई।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री प्रफुल्ल चन्द्र चौबीसा, जिला बाल सरंक्षण ईकाई के सहायक निदेशक श्री संजय सांवलानी, संरक्षण अधिकारी अमिता सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष अंजली शर्मा, सहायक निदेशक श्री अभिषेक गुप्ता, एडवोकेट लक्ष्मी कटारिया, तबब्सुम बानो, अरविंद मीणा, रूपेश कुमार, अंबालाल एवं प्रकाश जांगीड़ उपस्थित थे।

Skip to content