KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » ऋतु माथुर निदेशक दयानंद शोध पीठ नियुक्त

ऋतु माथुर निदेशक दयानंद शोध पीठ नियुक्त

Spread the love

**प्रो. ऋतु माथुर निदेशक दयानंद शोध पीठ नियुक्त


  • महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर
    कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने खाद्य एवं पोषण विभाग की प्रो रितु माथुर को निदेशक दयानंद शोध पीठ बनाए जाने के आदेश दिनांक 14/01/23 को जारी किए थे ,की अनुपलना में प्रो ऋतु माथुर ने निदेशक का कार्यभार बुधवार को संभाल लिया है । प्रो माथुर ने विधिवत गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ अपना दायित्व बुधवार को ग्रहण कर लिया . निदेशक शोध पीठ के रूप में अपना विजन स्पष्ट करते हुए उन्होंने बताया कि स्वामी दयानंद के विचारों को आगे बढ़ाना तथा आने वाले समय में उनकी द्वि शताब्दी जयंती वर्ष को श्रद्धा स्वरूप मनाए जाने की पूरी कार्य योजना तैयार की जाएगी। महर्षि दयानंद सरस्वती के नाम पर स्थापित इस विश्वविद्यालय का उत्तरदायित्व और बढ़ जाता है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए महर्षि दयानंद पर शोध को बढ़ावा देने के साथ ही एवं विभिन्न कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवाओं के बीच महर्षि दयानंद के विचारों को ले जाने की विस्तृत योजना है। निदेशक दयानंद शोध का पद प्रो प्रवीण माथुर के सेवानिवृत होने के बाद से रिक्त था l इस अवसर पर प्रो प्रवीण माथुर, प्रो सुब्रतो दत्ता, प्रो सुभाष चंद्रा, प्रो भारती जैन, डॉ स्वतंत्र शर्मा, प्रो नरेश धीमान सहित विभाग के अतिथि शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
    डॉ मदन मीना, मीडिया सेंटर

You may have missed

Skip to content