KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » हर्षाेल्लास से मनाया गणतंत्र दिवसकृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहणमार्च पास्ट की ली सलामी

हर्षाेल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण
मार्च पास्ट की ली सलामी

Spread the love

हर्षाेल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस
कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने किया ध्वजारोहण
मार्च पास्ट की ली सलामी
अजमेर, 26 जनवरी। अजमेर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह 2023 पुलिस लाईन मैदान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह में कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री राजेन्द्र सिंह ने किया।

अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार कर रही कार्य-श्री कटारिया
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 के अवसर पर कृषि मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस के साथ-साथ संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर को दिल से याद करने की आवश्यकता है। इनके करिश्माई व्यक्तित्व एवं कृतित्व से आधुनिक भारत के समावेशी समाज की नींव पड़ी। तत्कालीन जन नेताओं ने भारतीय गणतंत्र को परिपक्व बनाने में योगदान प्रदान किया । इसके लिए हम उन सभी ज्ञात अज्ञात महान व्यक्तियों के आभारी हैं। हमारा संविधान सबसे वृहद है।
उन्होंने कहा कि उनके सामाजिक न्याय के संघर्ष ने हमारे समाज को समरस बनाने में एवं आम व्यक्ति को इस राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के समान अवसर प्रदान किए। प्रधानमंत्री श्री जवाहर लाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, श्री राजीव गांधी तथा श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय गणतंत्र को नई उंचाईयां प्रदान की। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलकर राज्य सरकार जनकल्याणकारी प्रशासन देने के लिए संकल्पबद्ध है। महत्वाकांक्षाओं और दूरदर्शिता से आज हमारा राष्ट्र सूचना एवं तकनीकी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है । जन सूचना पोर्टल पर अभाव अभियोगों के समयबद्ध निस्तारण से शासन प्रशासन के प्रति आमजन की विश्वसनीयता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि विगत 4 वषोर्ं से राज्य सरकार आमजन के प्रति संवेदनशील रहकर अपनी विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से अंतिम छोर पर स्थित व्यक्ति के जीवनस्तर को ऊंचा उठाने के लिए कार्य कर रही है । राज्य की संवेदनशील,पारदर्शी तथा जवाबदेह सरकार प्रदेशवासियों की खुशहाली सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य एवं जीवन आदि से जुड़े सभी पक्षों के विकास की ओर ध्यान दे रही है । राज्य सरकार द्वारा अपने जन घोषणापत्र में प्रदेशवासियों से किए गए अधिकतर वादों को पूरा करते हुए जन सेवा के कार्य करने की संकल्पबद्धता दर्शायी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, सिंचाई, पेयजल, सड़क, उद्योग, सामुदायिक सेवाओं एवं सामाजिक न्याय के क्षेत्रों के प्रति प्राथमिकता से कार्य किया है। सरकार ने बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के सभी जिलों तथा सभी क्षेत्रों के संतुलित और समावेशी विकास के कार्य को प्राथमिकता दी है। इसके परिणाम क्षेत्र में नजर आने लगे हैं। अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने में फ्लैगशिप योजनाओं का महत्वपूर्ण योगदान है।
उन्होंने कहा कि कोई भूखा ना सोए इस विचार के प्रति कृतसंकल्प हमारी सरकार के कार्य को सम्पूर्ण देश में सराहना मिली है। इंदिरा गांधी रसोई योजना इसी थीम पर कार्य करते हुए जरूरतमंद व्यक्ति को ससम्मान भोजन प्राप्त करने का अधिकार देती है। मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के मीटर्ड एवं फ्लेट रेट श्रेणी के किसान उपभोक्ताओं को बिजली बिल पर प्रति वर्ष बारह हजार रुपये तक का अनुदान दिया जा रहा है। अधिकतर जिलों में किसानों को अब दिन में ही बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि स्वायत शासन विभाग की इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना आमजन को लाभ पहुंचा रही हैं । वन विभाग के माध्यम से घर-घर औषधि योजना के द्वारा पर्यावरण एवं स्वास्थ्य दोनों को उत्तम बनाने के लिए सरकार कृत संकल्प है । इन सभी फ्लैगशिप योजनाओं का सुखद परिणाम आम जनता को मिलने लगा है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से संचालित फ्लैगशिप योजनाओं में निर्धन तबके को समाज की मुख्यधारा के साथ आगे बढ़ने का हौंसला प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के जीवन में परिर्वतन लाने वाली महात्मा गांधी नरेगा योजना के माध्यम से गत चार वर्षों में जिले में 8.38 करोड़ मानव दिवस सृजित किए गए। इन पर श्रम सामग्री मद में 1611 करोड़ की राशि व्यय हुई। जिले में 2 लाख से अधिक परिवारों ने 100 दिन कार्य किया। अजमेर स्मार्ट सिटी के माध्यम से वर्तमान में 250 करोड़ रूपये के 83 प्रोजेक्ट्स पूर्ण कर लिए गए हैं। 750 करोड़ रूपये के 23 प्रोजेक्ट्स के कार्य प्रगतिरत हैं। इस तरह शहर में 107 प्रोजेक्ट्स को शामिल किया गया है। अब तक 770 करोड़ की राशि व्यय की जा चुकी है। केंद्र सरकार के रैंकिंग मानदण्ड के आधार पर देश में राजस्थान द्वितीय रैंक पर एवं अजमेर 30 वीं रैंक पर है। चयन के समय अजमेर 55 वीं रैंकिंग पर था।
उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अन्तर्गत गत चार वर्षों में एक लाख 40 हजार से अधिक नये पेंशनर्स को सामाजिक सुरक्षा पेंशन उपलब्ध करायी गई। इस प्रकार जिले में 3 लाख 46 हजार से अधिक वृद्ध, विधवा, एकल नारी एवं विशेष योग्यजनों को पेंशन प्रतिमाह उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में 22 हजार से अधिक पालनहार एवं उनके 35 हजार से अधिक बच्चों को प्रतिमाह पालनहार योजना में लाभ दिया जा रहा है। गत चार वर्षों में विशेष अभियान चलाकर 8 हजार से अधिक नए पात्र पालनहारोंं को योजना से जोड़कर लाभान्वित किया गया। नशामुक्ति एवं भिक्षावृत्ति मुक्त राजस्थान योजना के अन्तर्गत निरन्तर जन चेतना का अभियान चलाया जा रहा है।

स्वतंत्रता सेनानियों का किया सम्मान
जिला स्तरीय समारोह में स्वतंत्रता सेनानी श्री शोभाराम गहरवार का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। साथ ही स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन श्रीमती रामकली, चन्द्र अग्रवाल, श्रीमती विमला देवी, श्रीमती जानकी टी गोकलानी को भी सम्मानित किया गया।

पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड
इस समारोह में परेड कमांडर श्री जय सुल्तान सिंह के नेतृत्व में परेड की गई। सीआरपीएफ पुरूष प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री संदीप कुमार, राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री महादेव सिंह, राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्रीमती समजीदा बानो, होमगार्ड पुरूष प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर श्री धर्मी चन्द्र, होमगार्ड महिला प्लाटून का नेतृत्व श्री विकास ओजवानी,एनसीसी आर्मी विंग का नेतृत्व श्री आसीम खान, एनसीसी नेवी विंग का नेतृत्व श्री कृष्णवीर सिंह तथा राष्ट्रीय मिलट्री स्कूल का नेतृत्व श्री विपन राज ने किया।

बैंड वादन से हुआ वातावरण देश भक्ति पूर्ण
समारोह में राजस्थान पुलिस के बैंड ने श्री अशोक कुमार थापा के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की। केन्द्रीय कारागृह के बंदी बैण्ड का नेतृत्व श्री महेन्द्र जैन, गुरूकुल पब्लिक स्कूल का नेतृत्व हर्ष सोनी, हरी सुन्दर बालिका स्कूल का नेतृत्व खुशी, द्रोपदी देवी स्कूल का नेतृत्व रेशमा तथा सेण्ट स्टीफन स्कूल का नेतृत्व ओजस्वी ने किया।

हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग के द्वारा पारंपरिक लोक रचनाओं पर समूह नृत्य समुच्च प्रस्तुत किया गया।उनकी प्रस्तुति आवोनी पधारो म्हारे देश तथा तालरिया मगरिया को भरपूर सरहाना मिली। इसके प्रभारी डॉ. शारदा देवडा थी। इसका संयोजन जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार जोशी द्वारा किया गया था। इसमें सावित्रि बालिका विद्यालय, केन्द्रीय बालिका विद्यालय, द्रोपदी देवी विद्यालय, मॉडल बालिका विद्यालय, अग्रसेन स्कूल, हरी सुंदर बालिका विद्यालय तथा एचकेएच स्कूल के 216 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

विद्यार्थियों ने किया व्यायाम प्रदर्शन
समारोह के दौरान अजमेर शहर के 14 विद्यालयों के 396 विद्यार्थियों ने व्यायाम का प्रदर्शन किया। इसका निर्देशन श्री जसवंत सिंह ने किया था। इसके माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।

विभिन्न विभागों की 11 झांकियों ने दिया जागरूकता का संदेश
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 विभागों द्वारा झांकियोंका प्रदर्शन भी किया गया। इनमें अजमेर विकास प्राधिकरण की झांकी प्रथम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा स्मार्ट सिटी की झांकी द्वितीय और कृषि विभाग की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त सिविल डिफेंस, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, वन विभाग, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान तथा जिला परिषद की झांकियों ने भी जनजागरूकता के संदेश प्रदान किए।

इन्हें किया गया सम्मानित
जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 64 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिला स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले आशाओं को भी पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिए गए। करकेड़ी की सजना देवी प्रजापत को तृतीय स्थान पर 2 हजार, सराधना की गीता को द्वितीय स्थान पर 3 हजार तथा सराधना की जनता बानो को प्रथम स्थान पर 5 हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में वैशालीनगर की पदमा ने प्रथम, कोटड़ा की निर्मला ने द्वितीय तथा सीमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन्हें भी नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती नसीम अख्तर, श्री वासुदेव देवनानी एवं श्रीमती अनिता भदेल, महापौर श्रीमती बृजलता हाडा, उप महापौर श्री नीरज जैन, राजस्व मण्डल के सदस्य सी.आर. मीणा, संभागीय आयुक्त श्री बी.एल. मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक श्री रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर श्री अंश दीप, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अक्षय गोदारा, नगर निगम आयुक्त श्री सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री चूनाराम जाट, प्रशिक्षु आईपीएस श्री सुमीत मेहरडा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, उपवन संरक्षक सुनिल चिद्री, पूर्व मेयर श्री कमल बाकोलिया, अजमेर डेयरी के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र चौधरी, श्री महेन्द्र सिंह रलावता और श्री विजय जैनसहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Skip to content