KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया ध्वज रोहण

विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया ध्वज रोहण

Spread the love

महर्षि दयानंद सरस्वती विद्यालय अजमेर

विश्वविद्यालय में कुलपति ने किया ध्वज रोहण

प्रातः 9 बजे बृहस्पति के सामने कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने ध्वज रोहण किया, इसके पश्चात विश्विधालय के सभागार में उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस देश को बनाने का सपना दयानंद ने देखा ,नेहरु ने देखा ,गांधी ने देखा , सुभाष चंद्र बोस ने देखा, आप इसको बनाने के इंजीनियर हो, सपना उन्होंने देखा सपना पूरा करने की जिम्मेदारी आपकी हमारी है, अगर आपने अपनी शक्तियों का प्रयोग नहीं किया तो ये देश के साथ गद्दारी होगी, आप क्षमता है ,इंजीनियर है , राजा का यह दायित्व बनता है कि वह आपकी क्षमता का भरपूर उपयोग करें I प्रो शुक्ला ने कहा की सफलता मिलती नहीं है, हमको सफलता हासिल करनी पड़ती है, मंजिल खुद चल के नहीं आती है, मंजिल तक जाना पड़ता है I मंजिल तक जाने का जो प्रयास है उसको सिस्टम को करना पड़ेगा ,देश को करना पड़ेगा, समाज को करना पड़ेगा I प्रो शुक्ला ने कहा कि विद्या को पीठ पर लादना नही है,सर्टिफिकेट डिग्री का बहुत बडा बंडल नहीं लेना है, विधा ऐसी होनी चाहिए जो तुमको स्वतंत्र करें तुमको उड़ने की शक्ति दे तुम्हारे अतीत को भविष्य के साथ मिला सके ,जब अतीत वर्तमान और भविष्य आपस में मिल जाते हैं तो वही अम्रत होता है , अम्रत स्वर्ग में नहीं होता है I जब आपने प्राचीन संस्कृति को वर्तमान के साथ जोड़ कर के भविष्य का सपना देख लिया तो निश्चित रूप से अम्रत्व की दिशा में बड रहे हो I इस अवसर पर कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला ने सभागार में उपस्तिथ सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकाना दी।

Skip to content