KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » 400 पुलिसकर्मियों की 60 टीमों ने 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर अलसुबह एक साथ दी दबिश

400 पुलिसकर्मियों की 60 टीमों ने 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर अलसुबह एक साथ दी दबिश

Spread the love

400 पुलिसकर्मियों की 60 टीमों ने 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर अलसुबह एक साथ दी दबिश
– अवैध मादक पदार्थ, धारदार हथियार व तीन संदिग्ध वाहन समेत 44 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

जोधपुर 11 मार्च

आदतन अपराधियों के विरुद्ध जोधपुर पूर्व पुलिस द्वारा शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। लगभग 400 पुलिसकर्मियों कि 60 टीमों ने शनिवार अलसुबह 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर एक साथ दबिश देकर 44 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अवैध अफीम, डोडा पोस्त, गांजा, हुक्का, शराब, तलवार व चाकू बरामद कर 10 अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं। साथ ही संदिग्ध मारुति K10, स्कॉर्पियो व डस्टर गाड़ी जब्त की है

डीसीपी ईस्ट डॉ अमृता दुहन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इस अभियान के अंतर्गत उनके निर्देशन में एडीसीपी गोपाल सिंह एवं विक्रम सिंह एवं एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर, एसीपी पूर्व देरावर सिंह, एसीपी सेंट्रल लाभूराम के नेतृत्व में उनके कार्यालय तथा पूर्व जिले के समस्त एसएचओ मय स्टाफ एवं शक्ति टीम के लगभग 400 पुलिसकर्मियों की 60 टीमों का गठन किया गया।

एक्शन प्लान के मुताबिक इन 60 टीमों द्वारा शनिवार अलसुबह एक साथ 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर दबिश दी गई। वृत्त मंडोर में 28, वृत्त पूर्व में 16, एवं वृत्त केंद्रीय में 18 हिस्ट्रीशीटर्स के घर पर दबिश देकर उनके घरों की सघन तलाशी ली गई। दबिश के दौरान वृत्त मण्डोर में 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आदतन अपराधियों व वृत पूर्व में 6 प्रकरण दर्ज कर 6 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया

डीसीपी डॉ दुहन ने बताया कि इंसदादी कार्रवाई में वृत्त मंडोर में 13, वृत्त पूर्व में 5 एवं वृत्त केंद्रीय में 16 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। थाना बनाड़ के हिस्ट्रीशीटर हेमराज उर्फ सन्नी से स्कॉर्पियो वाहन, थाना एयरपोर्ट के हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह से डस्टर कार तथा थाना डांगियावास के हिस्ट्रीशीटर राजू टाइगर के घर से K10 कार संदिग्ध अवस्था में जब्त की है।
————-

Skip to content