29 March 2023

KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » छावनी परिषद चुनावों में भाजपा के संभावित दावेदारों ने दिए बायोडाटा

छावनी परिषद चुनावों में भाजपा के संभावित दावेदारों ने दिए बायोडाटा

Spread the love

अजमेर, दिनांक 14 मार्च 2023 को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की आगामी छावनी परिषद चुनाव की प्रदेश द्वारा गठित जिला कमेटी जिसमे भाजपा शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ प्रियशील हाड़ा, अरविन्द यादव ने छावनी परिषद के सभी 6 वार्डो मे भारतीय जनता पार्टी से आवेदन करने के इच्छुक सभी सम्भावित प्रत्याशियों के आवेदन स्वीकार किए कमेटी ने सभी से पार्टी की रीति नीति के बारे मे जानकारी ली, अब तक उनके द्वारा संगठन मे किये गए कार्यों पर चर्चा की

भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि पार्टी का ही पूर्व मे बोर्ड रहा है ऐसे मे पूरे परिषद क्षेत्र मे पार्टी के पक्ष मे विशेष रुझान है, छावनी परिषद् का प्रत्येक मतदाता विधानसभा चुनाव व लोकसभा के चुनावो मे भी भाजपा का पक्षधर रहा है, ऐसे मे सभी उम्मीदवार भाजपा से चुनाव लडना चाहते है सोनी ने सभी से आग्रह किया कि टिकट किसी को एक को ही मिलना है ऐसे भी सभी एक जुट होकर भाजपा के निर्धारित प्रत्याशी को विजयी बनवाने मे सहयोग करे,सोनी ने कहा कि सभी आवेदनों पर जिले के वरिष्ठ जनो से राय शुमारी कर पैनल बना कर प्रदेश भेजा जायेगा,प्रदेश से नाम तय होने के बाद, सिम्बल मिलने के बाद सभी पार्टी कार्यकर्ता उन्हें विजयी बनवाने मे अपनी भूमिका निभायेंगे