KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » सीए विद्यार्थियों की ट्रेनिंग श्री सीमेंट में होगी – सीए रसिक कालानी

सीए विद्यार्थियों की ट्रेनिंग श्री सीमेंट में होगी – सीए रसिक कालानी

Spread the love

सीए विद्यार्थियों की ट्रेनिंग श्री सीमेंट में होगी – सीए रसिक कालानी
द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की अजमेर शाखा और अजमेर शाखा की सिकासा टीम के द्वारा सीए स्टूडेंट के लिए इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है।
सिकासा अध्यक्ष सी ए रसिक कालानी ने बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए सीए विद्यार्थी को अजमेर से ब्यावर ले जाया जाएगा तथा ब्यावर में सुप्रसिद्ध सीमेंट फैक्ट्री श्री सीमेंट में जाकर वहां की पूरी फैक्ट्री की विजिट और मशीनों और उत्पादकों की संपूर्ण कार्यशैली की जानकारी दी जाएगी।
इस विजिट में संयोजक के रूप में सी ए आशीष पिरयानी, सी ए अंतिमा जैन, सीए निकिता विजवर्गीय मुख्य भूमिका निभा रहे हैं । इस ट्रेनिंग में सीए फाइनल और सीए इंटर के 50 से अधिक विद्यार्थी दिनांक 18 मार्च को ब्यावर जाएंगे और सीमेंट प्लांट के बारे मे जानकारी प्राप्त करेंगे।
अजमेर शाखा की ओर से अध्यक्षा सीए दिव्या सोमानी और सिकासा अध्यक्ष सीए रसिक कालानी , शाखा-इन-चार्ज मुकेश जैन और पंकज खंडेलवाल भी साथ में जाएंगे।

Skip to content