KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » आखिर अपने राजनीतिक कौशल और चातुर्य का लोहा मनवा ही लिया डॉ रघु शर्मा ने,,,,,

आखिर अपने राजनीतिक कौशल और चातुर्य का लोहा मनवा ही लिया डॉ रघु शर्मा ने,,,,,

Spread the love

आखिर अपने राजनीतिक कौशल और चातुर्य का लोहा मनवा ही लिया डॉ रघु शर्मा ने,,,,,
राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में राम लुभाया कमेटी का कार्यकाल और आगे बढ़ा दिए जाने के कारण समाचार जगत में यह चर्चा आम हो गई थी कि अब शायद नए जिलों की घोषणा होना संभव नहीं होगा लेकिन कल का सम्राट समाचार पत्र ने रघु शर्मा के प्रयासों को देखते हुए यह अंदाजा सटीक तौर पर लगा लिया था कि अब जिलों की घोषणा होने ही वाली है और आखिर हमारी यह खबर सच भी साबित हुई, राम लुभाया कमेटी का कार्यकाल 6 माह और बढ़ाने का भी कारण यही था, और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादूगरी ने वह कमाल कर दिखाया जिससे राजस्थान का राजनीतिक, प्रशासनिक एवं समाचार पत्र जगत की दुनिया चकित होकर रह गई है।
राजस्थान में 19 जिलों और तीन संभागों की घोषणा करके मुख्यमंत्री ने एक तीर से कई निशाने साध लिए हैं वही अजमेर जिले के कद्दावर नेता रघु शर्मा ने भी अपने राजनीतिक कौशल और चातुर्य का लोहा केकड़ी को जिला बनवा कर मनवा ही लिया है।
राम लुभाया कमेटी के 6 माह का कार्यकाल और बढ़ा दिए जाने के कारण राजनीतिक गलियारों में नए जिले बनने की संभावनाएं क्षीण मानी जा रही थी लेकिन रघु शर्मा ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में, अपने मतदाताओं मैं, अपनी जन नेता की छवि को साकार करते हुए वह कारनामा कर दिखाया जिसकी शायद किसी को उम्मीद नहीं थी केकड़ी को आखिर जिला बनवा ही लिया विधायक डॉ रघु शर्मा ने,,, और शायद यह तो होना ही था क्योंकि केकड़ी क्षेत्र जिला बनने की सभी मानदंडों पर खरा जो उतर रहा था लगभग अधिकांश विभागों के मुख्यालय एवं बड़े कार्यालयों की स्थापना के साथ साथ कई राष्ट्रीय राजमार्ग एवं राज्य राजमार्गों का सुधार विस्तार के अलावा चिकित्सा के क्षेत्र में राज्य का चिकित्सा मंत्री रहते हुए रघु शर्मा ने जो कार्य किए थे जिनसे की केकड़ी क्षेत्र की चिकित्सालय के संदर्भ में अनेक कमियों को पूरा कर दिया था और केकड़ी क्षेत्र के वासियों की अजमेर जिला मुख्यालय अथवा अन्य जिलों के चिकित्सालय की ओर निर्भरता बेहद कम या लगभग खत्म ही हो चुकी थी।
गौरतलब है कि विधायक बनने के साथ ही डॉक्टर रघु शर्मा ने केकड़ी को जिला बनवाने की ठान ही ली थी और उसी क्षेत्र में लगातार प्रयासरत रहे उसी का नतीजा है कि लगभग एक लाख 80 हजार लोगों, क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जिसमें रघु शर्मा की लोकप्रियता की पराकाष्ठा देखने को मिली ,डॉ रघु शर्मा ने क्षेत्र में अपने विकास पुरुष की छवि को स्थापित ही नहीं किया वरन उसे स्थायित्व प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत भी रहे उसी का नतीजा है कि उन्हें क्षेत्र की जनता का प्यार और सम्मान पूर्णतया मिलता रहा और राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके प्रयासों को सराहा और केकड़ी को जिला बना कर एक शानदार और बेहतरीन तोहफा रघु शर्मा को प्रदान किया है।

Skip to content