KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » धाभाई चौथी बार अध्यक्ष व चूंडावत दूसरी बार सचिव निर्वाचित

धाभाई चौथी बार अध्यक्ष व चूंडावत दूसरी बार सचिव निर्वाचित

Spread the love

धाभाई चौथी बार अध्यक्ष व चूंडावत दूसरी बार सचिव निर्वाचित

**हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न

अजमेर (वि.)।हरिभाऊ उपाध्याय नगर (विस्तार) विकास समिति के द्विवार्षिक चुनाव रविवार को कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में संपन्न हुए। मतदान के तुरंत बाद मतगणना शुरू हुई, जिसमें संदीप धाभाई के पैनल के सभी छह प्रत्याशी निर्वाचित हुए है।कॉलोनी के 390 परिवारों ने प्रति मकान एक मत के हिसाब से मतदान किया हैं। धाभाई की कॉलोनी के अध्यक्ष पद पर यह लगातार चौथी जीत है इससे पूर्व धाभाई कॉलोनी अध्यक्ष पद पर दो वर्षीय कार्यकाल के अपना 6 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके हैं। चुनाव में संदीप धाभाई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नवीन शर्मा को 133 मतों से पराजित किया है । धाभाई को 258 मत मिले वहीं नवीन शर्मा को मात्र 125 मत पर संतोष करना पड़ा। दो वर्षीय इन चुनाव में सचिव पद पर सुरेंद्र सिंह चूंडावत को 220 मत मिले वही उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अनिश कपूर को 157 मत प्राप्त हुए। चूंडावत 2 वर्षीय कार्यकारिणी में दूसरे बार सचिव पद के लिए निर्वाचित हुए हैं। उपाध्यक्ष का चुनाव दो पदों के लिए हुआ। मैदान में चार प्रत्याशी थे ,इसमें अजयपाल भाकर व श्रीमती निर्मला केवलरमानी विजय रही। अजयपाल भाकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेंद्र सिंह को मात्र 6 मतों से पराजित किया । अजय पाल को 176 व जितेंद्र सिंह को 170 वोट मिले । इसी प्रकार निर्मला केवलरामानी को 201 व निकिता जैन को 150 वोट मिले । रश्मि केवलरामानी 50 मतों से विजयी रही। कोषाध्यक्ष पद पर लव पारीक को 224 मत मिले वहीं शैतान राम सांगवा को 150 मत मिले। लव पारीक 74 मतों से विजयी रहे । सह सचिव पद पर मनीष शर्मा को 223 मत मिले वहीं निकटतम प्रतिद्वंदी विकास शर्मा को 147 मत मिले, इसमें मनीष शर्मा ने बाजी मारी। जीत के बाद कॉलोनी की विभिन्न गलियों में संदीप धाभाई की टीम ने विजय जुलूस निकाला। जीत के उपरांत कॉलोनीवासी सुभाष पाराशर, ओमप्रकाश शर्मा,अनिल तनेजा, सतविंदर सिंह, पुष्पराज यादव,पूनम सिंह, नासिर इकबाल,आदित्य शर्मा,विकास शर्मा,सुधीर भारद्वाज,मनमोहन थापड़,अभिषेक शुक्ला, हेमन्त पंवार,सुमनेश माथुर, प्रमोद अग्रवाल, प्रशांत कश्यप,मृदुल नानकानी, श्रीमती अनीता नरचल, नेमीचंद तंबोली,अभिषेक शुक्ला,रामबाबू पारीक,अजय हलदानिया ,सीमा ओझा ,बबीता सोनी,रवि हलदानिया,शंकर कुमावत आदि ने धाभाई सहित पूरे पैनल को जीत की बधाई दी । मतदान व मतगणना प्रक्रिया चुनाव अधिकारी सी. एच. कोटिश, प्रेम सिंह, जी.के.बारुपाल की देखरेख में संपन्न करवाए गए हैं ।

Skip to content