KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » ब्राह्मण महापंचायत में 9 से 10 लाख ब्राह्मणों के पहुंचने का किया दावा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी ने

ब्राह्मण महापंचायत में 9 से 10 लाख ब्राह्मणों के पहुंचने का किया दावा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी ने

Spread the love

” पंछी ” की कलम से
नरेश कौशिक ” पंछी “


राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में 9 से 10 लाख ब्राह्मणों के पहुंचने का किया दावा सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी ने
महासभा प्रदेश अध्यक्ष पाराशर जी से प्राप्त जानकारी के अनुसार

सूरत , हैदराबाद , करनाल ,
दिल्ली और गुजरात से भी
आये श्रद्धालु ब्राह्मण
राजस्थान ब्राह्मण महासभा ने किया दावा 80 हजार से अधिक महासभा से संबंधित ब्राह्मणों के कार्यक्रम में पहुंचने का
राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सुभाष पाराशर से पूछने पर उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में करीब 80000 महासभा से संबंधित सदस्यों महिलाओं एवं पुरुषों ने भाग लिया

*सैकड़ों महासभा सदस्यों के ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था पंडित सुभाष पाराशर के नेतृत्व में महासभा की टीम द्वारा परशुराम भवन स्थल  पर  की गई* 
   *विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी स्वयं पहुंचे महासभा भवन  बाहर से  पधारे हुए ब्राह्मणों की भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा के  प्रदेश अध्यक्ष श्रीमान सुभाष जी पाराशर और उनकी टीम  को दिया साधू वाद* 

विप्र सेना के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तिवारी ने दिल से दिया पाराशर जी को धन्यवाद और कहा कि भविष्य में भी हम सभी ब्राह्मणों को सेवा भाव से एक दूसरे से मिलते हुए ब्राह्मण हित में कार्य करने हैं

राजस्थान ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जी पाराशर ने कहा की ऐसे कार्य टीम भावना से ही किये जा सकते है , उन्होंने समाज के सभी घटकों को एक होकर के चलने की भी चला दी
और कहा की विप्र सेना द्वारा आयोजित ब्राह्मण महा पंचायत अद्वितीय, ऐतिहासिक और सदैव याद रखी जाएगी

कार्यक्रम में विप्र सेना ने
सरकार से मांग रखी कि

पुजारी और साधु-संतों को विशेष सुरक्षा दी जाए और ईडब्ल्यूएस का आरक्षण 10 से बढ़ाकर 14 प्रतिशत किया जाए
– इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी किया और कहा कि
– ब्राह्मण समाज की संपूर्ण शक्ति राष्ट्र निर्माण में लगे:
मैं आप सभी का भाई हूं, मुझे कभी सर नहीं बोलें
इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर हेलीकॉप्टरों से की गई पुष्प वर्षा
– मंच पर सिर्फ साधु-संतों को आसन दिया गया और पुष्प अर्चन और आरती से उनका स्वागत किया

विप्र सेना द्वारा आयोजित जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को ब्राह्मण महापंचायत अद्वितीय, ऐतिहासिक और अविस्मरणीय रही

      मंच से वक्ताओं ने इस भव्य कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि *पहली बार* *उन्होंने ब्राह्मणों के ऐसे विशाल महा समागम को* *देखा। है* , जिसमें लाखों की तादात  में ब्राह्मण स्त्री पुरूष बच्चे एकत्रित हुए हैं।                  

          इस कार्यक्रम को लेकर  भारत के कई राज्यों से जयपुर में 10 लाख से अधिक ब्राह्मण लोग आए, *जिसमें जाम में फंसे होने के कारण लाखों ब्राह्मण बन्धु आयोजन स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम तक  पहुंच ही नहीं* *पाए* । 

             मंच  साधु-संतों के आशीर्वाद से प्रफुल्लित हो रहा था                          

     कार्यक्रम में विभिन्न ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी, सांसद, एमएलए और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।

        *ब्राह्मण महापंचायत के कार्यक्रम को केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव, उत्तरप्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,* 

चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी, चौमूं विधायक रामलाल शर्मा, पूर्व एमएलए और मंत्री अरुण चतुर्वेदी, विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा सहित कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया

       . *कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भगवान परशुराम का डाक टिकट जारी किया* और संबोधित करते हुए कहा कि आपकी यह शक्ति और एकता राष्ट्र निर्माण में लगे और अधर्म को दूर करें। आप लोग धर्म को धारण करने और धर्म की रक्षा करने वाले हो।                              

      केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि  राजस्थान को रेल बजट में 10 साल पहले 600 करोड़ रुपये ही मिलते थे और अब 9532 करोड़ रुपये मिल रहे  हैं

           *राजस्थान के 82 रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनने जा रहे हैं* 

         *विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाडी ने कहा कि  कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरे देश के विभिन्न राज्यों से 10 लाख से अधिक ब्राह्मण* *बंधु आए पर शहर की सड़को पर जाम होने से लाखों ब्राह्मण भाई सभा स्थल तक पहुंच ही नहीं* *सके*                     

उन्होंने पुजारी और साधुओं पर होने वाले जानलेवा हमले पर मांग करते हुए कहा कि उनकी रक्षा के लिए सरकारों को पूरा प्रयास करना चाहिए, अन्यथा हमें आगे आकर प्रयास करने होंगे।

                 कार्यक्रम में   पुजारी-साधु - संतों की सुरक्षा  एवं उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार को गैर जमानती अपराध घोषित करने,  केंद्र सरकार  द्वारा वित्त आयोग का गठन करने, 

मंदिरों के पुजारियों को सम्मान जनक भत्ता देने, मंदिरों की जमीन से अतिक्रमण हटाने और परशुराम जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश देने की मांग की।

       *उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ऐसी* *शक्ति है, जो समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट* *रखती है।* 
 .   सांसद सीपी जोशी ने कहा  कि ब्राह्मण समाज को सदैव एक रहना चाहिए। एक दूसरे को नीचा नहीं दिखाना चाहिए।

           सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि आज तक विप्र समाज को कमजोर आँका जाता था, लेकिन इस महापंचायत ने कम आंकने वालों को जवाब दे दिया।

        *प्रसिद्ध संत प्रकाश दास जी महाराज के द्वारा वंदे मातरम के गीत की प्रस्तुति की गई, जिस पर वहां उपस्थित लोग झूम उठे।* 

          कार्यक्रम में पधारे साधु संतों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया                 

            *साथ ही शिव तांडव स्तोत्र पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति की गई* ।

         कार्यक्रम के दौरान हेलीकॉप्टरों  से भी पुष्प वर्षा की गई।

         *विप्र सेना के प्रमुख सुनील तिवाडी ने ब्राह्मण महापंचायत के दौरान* *आमजन को हुई असुविधा के लिए क्षमा याचना की* 

You may have missed

Skip to content