KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » गुमटी एसोसिशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर्यटन अध्यक्ष राजस्थान को

गुमटी एसोसिशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर्यटन अध्यक्ष राजस्थान को

Spread the love

गुमटी एसोसिशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर्यटन अध्यक्ष राजस्थान को
—–
आज अजमेर आरटीडीसी टूरिस्ट बेंगलु में राजस्थान पर्यटन विभाग के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ के आगमन पर अजमेर में डेरी और गुमटी संघ के पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की उनका माला पहनाकर स्वागत किया ।अजमेर दक्षिण की विधायिका श्रीमती अनीता भदेल द्वारा दक्षिण क्षेत्र की गुमटी और रेहड़ियों को हटाए जाने के लिए जो उनकी मांग है और जो वह कार्यवाही कर रही है उसके विरुद्ध मुख्यमंत्री के नाम श्री धर्मेंद्र राठौड़ के मार्फत ज्ञापन दिया और अजमेर के जनप्रतिनिधि डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती श्री हेमंत भाटी जी श्री विजय जैन निवर्तमान अध्यक्ष अजमेर शहर कांग्रेस तथा श्रीमती द्रोपती देवी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए पत्रों की प्रतियां श्री धर्मेंद्र राठौर साहब को ज्ञापन के साथ सौंपी गई और उनको विस्तृत रूप से बताया गया कि यह योजना श्रीमान अशोक गहलोत की फ्लेगशिप थी जिसमें बेरोजगार व्यक्ति कमा के कारण 20 वर्षों से और दक्षिण के विधायक का इनको नेस्तनाबूद करने पर उतरी हुई है। इसके विरोध में आज ज्ञापन दिया गया और ज्ञापन देने वालों में क्रमशः श्री गंगा सिंह गुर्जर अध्यक्ष शहर गुमटी एसोसिएशन श्रीकांत कुमार शर्मा सचिव श्री विनोद कुमार नकवाल श्री मकसूद भाई श्री मुरलीधर वालों मुकेश चौहान विष्णु गौड़ मोहनलाल बिलवाल मोहनलाल चंडालिया विष्णु गौड़ भगवान दास कैलाश खंडेलवाल इत्यादि भारी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे
श्री धर्मेंद्र सिंह राठौड़ पर्यटन अध्यक्ष राजस्थान ने स्पष्ट शब्दों में कहा की अशोक गहलोत द्वारा दिया गया रोजगार उनकी सरकार में रहते कोई नहीं छीनेगा न छीन सकता है उन्होंने पूर्ण रूप से प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया और काम है आपकी बात को मुख्यमंत्री तक और विधानसभा अध्यक्ष तक अवश्य तत्काल पहुंच जाऊंगा गुमटी और डेयरी संघ के सभी पदाधिकारियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया

Skip to content