KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » उदयपुर पुलिस की दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ कार्रवाई में 408 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस की दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ कार्रवाई में 408 बदमाशों को किया गिरफ्तार

Spread the love

उदयपुर पुलिस की दूसरे दिन भी बड़ी कार्रवाई : हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ कार्रवाई में 408 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उदयपुर

जिला पुलिस ने दूसरे दिन भी हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर अपराधियों की धरपकड़ के अंतर्गत उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जिला पुलिस की ओर से सोमवार को की गई कार्रवाई में कुल 408 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को एएसपी ग्रामीण मुकेश सांखला और एएसपी मुख्यालय रोशन पटेल के नेतृत्व में 36 ग्रामीण थानों से 260 टीम बनाई गई।
इन टीमों में 8 सीओ और ग्रामीण थानों के समस्त एसएचओ सहित करीब 800 पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। उदयपुर ग्रामीण के सभी थाना क्षेत्रों में सोमवार अल सुबह से इन बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई की गई। जिसमें कुल 408 हिस्ट्रीशीटर और हार्डकोर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
उदयपुर पुलिस द्वारा सोमवार को की गई इस धरपकड़ कार्रवाई में 40 वांछित अपराधियों, 67 हिस्ट्रीशीटर, 43 संपत्ति संबंधी अपराधियों, 6 गिरफ्तारी वारंटी, 18 प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त, 160 को 151 सीआरपीसी व 58 अभियुक्तों को 110 सीआरपीसी तथा 16 अभियुक्तों को 207 एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर बदमाशों के विरुद्ध उदयपुर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी।
———-

Skip to content