KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » अजमेर के मेले में गिरा झूला.नियमों को ताक में रखकर दी गई थी अनुमति, हर बार ऐसा ही होता है,

अजमेर के मेले में गिरा झूला.नियमों को ताक में रखकर दी गई थी अनुमति, हर बार ऐसा ही होता है,

Spread the love

अजमेर बस स्टैंड क्षेत्र स्थित कुंदन नगर के नजदीक लगी प्रदर्शनी में गिरी झूले पर लगी विशाल लाइट ओर गिरा झूला

डिज्नीलैंड प्रदर्शनी में हुआ बड़ा हादसा

हादसे में दर्जनों लोगों के घायल होने की सूचना

कई महिलाएं और बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल

हादसे की सूचना पर प्रशासन पहुंचा मौके पर

कई एंबुलेंस को बुलाया गया प्रदर्शनी ग्राउंड में

मौके पर मचा हाहाकार

जिला कलेक्टर अंशदीप ने जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में चिकित्सकों को किया अलर्ट

जिला कलेक्टर अंशदीप कर रहे है मॉनिटरिंग

अजमेर के मेले में गिरा झूला, हादसे में कई घायल,

अजमेर बस स्टैंड के पास चल रहे एक मेले में हादसा हो गया है. दरअसल मेले में लगा एक झूला अचानक गिर गया. इस हादसे में करीब 10-15 लोग घायल हुए हैं. 

अजमेर के मेले में गिरा झूला.
अजमेर,
अजमेर में एक हादसा हुआ है. बस स्टैंड के पास लगे एक मेले में लगा झूला गिर गया. इस झूले के गिरने से कई लोगों के घायल होने की खबर है. 

इस एक्सीडेंट में कई महिलाओं और बच्चों की हड्डियां टूटी हैं. हादसे की सूचना मिलने पर तुरंत एंबुलेंस पहुंच गई है. घायलों को जेएलएन अस्पताल ले जाया जा रहा है.

हादसे के बाद फरार हुआ झूला संचालक

जानकारी के मुताबिक मौके से झूला संचालक तुरंत फरार हो गया. इस घटना के बाद अजमेर के एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे हैं. 

सिविल लाइंस थाने का है मामला
पुलिस के मुताबिक अजमेर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में यह मेला लगा हुआ था. झूला ठीक चल रहा था लेकिन अचानक केबल टूट गई और झूला नीचे गिर गया. इस हादसे में कुछ लोगों को चोटें आई हैं और उन्हें जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे में 10-15 लोग घायल
पुलिस के मुताबिक किसी भी शख्स को बहुत गंभीर चोट नहीं आई है और खतरे से बाहर हैं. इस हादसे में करीब 10-15 लोगों के घायल होने की खबर है.  

हादसे की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
अजमेर के एडिशनल SP सुनील सिहाग के अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, ताकि पता चले कि यह पूरा हादसा किसकी लापरवाही के चलते हुआ है.

एडिशनल SP के अनुसार इस पूरे मामले में अब जांच की जाएगी और पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस मामले में मेला संचालकों और झूला संचालक की क्या भूमिका है.

Skip to content