जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने किया नवाचारी शिक्षकों के नवाचारों की अन्वेषिका का विमोचन
अजमेर 23 मार्च। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने जिले के नवाचारी शिक्षकों द्वारा किए गए क्रियात्मक अनुसंधान की पत्रिका अन्वेषिका का विमोचन किया।
उन्होंने शैक्षिक अनुसंधान करने वाले शिक्षकों एवं डाइट मसूदा के प्रयासों की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि वर्तमान समय निरन्तर अनुसंधान और विकास का समय है। इस प्रकार के प्रयास सार्थक होंगे।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओम शंकर वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल शर्मा, सहायक परियोजना समन्वयक श्री अजय गुप्ता, सहायक निदेशक श्री भागचन्द मंडरावलियां, डाइट प्राचार्य श्री भगवान दिवाकर, उप प्राचार्य श्री गोरधन लाल मीणा, अन्वेषिका सम्पादन मंडल सदस्य श्री रमेशचन्द्र गुरू तथा श्री कमलकान्त किंगर उपस्थित रहे।
हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर
More Stories
एक दिवसीय कार्यशाला sc-st अत्याचार उत्पीड़न निवारण अधिनियम 1989,2018 पर रखी गयी!
शरीर पर 16 घाव, पत्थर से फूटा सिर, साक्षी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा
मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर, जनता देगी करारा जवाब- हनुमान बेनीवाल..!!