KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राजस्थानी संस्कृति महोत्सवअजमेर में 27 से 30 मार्च तक विविध आयोजन

राजस्थानी संस्कृति महोत्सव
अजमेर में 27 से 30 मार्च तक विविध आयोजन

Spread the love

राजस्थानी संस्कृति महोत्सव
अजमेर में 27 से 30 मार्च तक विविध आयोजन
अजमेर 24 मार्च। चार दिवसीय राजस्थान संस्कृति महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें बॉलीवुड नाइट, म्यूजिक, राजस्थानी गीत-संगीत, फूड फेस्टीवल व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला कलक्टर श्री अंश दीप ने बताया कि सोमवार 27 मार्च को आयोजनों की शुरूआत होगी। इसके तहत पुरानी चौपाटी आनासागर पर प्रातः 6 बजे साईकिलिंग, लेक फ्रन्ट पार्क पर योगा सेशन प्रातः 7 से 9 बजे तक, रीजनल चौपाटी पर लोक प्रस्तुतियों के साथ फूड फेस्टिवल सांय 6 से 11 बजे, लेक फ्रन्ट पार्क पर म्यूजिक इन द पार्क कार्यक्रम स्पिकमैके द्वारा सांय 7.30 से 9 बजे तक आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार 28 मार्च को प्रातः 6 बजे सांझी छत नामक नेचर ट्रेक, लेक फ्रन्ट पार्क पर प्रातः 7 से 9 बजे तक योगा सेशन, विवेकानन्द स्मारक पर प्रातः 8 से 11 बजे तक काईट फेस्टिवल, रीजनल चौपाटी पर सांय 6 से 11 बजे तक लोक प्रस्तुतियों के साथ फूड फेस्टिवल, पुलिस लाईन पर सांय 6 से 7 बजे तक हॉर्स शो तथा लेक फ्रन्ट पार्क पर सांय 7.30 बजे बेस्ट ऑफ राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में बुधवार 29 मार्च को लेक फ्रन्ट पार्क पर प्रातः 7 से 9 बजे तक योगा सेशन, सोनीजी की नसियां से बादशाह बिल्डिंग से दद्दा हवेली से दक्षिणी बाडा से लोढा हवेली होते हुए अजमेर म्यूजियम तक हेरिटेज वॉक का आयोजन प्रातः 8 से 10 बजे, वॉटर कलर तथा फड़ पेन्टिंग पर प्रातः 10 से 5 बजे तक कार्यशाला, पेन्टिंग अथवा ड्राईंग कॉम्पीटशन प्रातः 10 से 5 बजे तक, रीजनल चौपाटी पर सांय 6 से 11 बजे तक लोक प्रस्तुतियों के साथ फूड फेस्टिवल तथा पुलिस लाईन पर सांय 7.30 बजे से बॉलीवुड नाईट कन्सर्ट का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर गुरूवार 30 मार्च को पुलिस लाईन पर सांय 7.30 बजे से प्रसिद्व गायक श्री भूंगर खान मांगनियार द्वारा कल्चरल नाईट तथा रीजनल चौपाटी पर सांय 6 से 11 बजे तक लोक प्रस्तुतियों के साथ फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा।

You may have missed

Skip to content