KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » Rajasthan Weather : आज से दिखेगा मौसम में बदलाव, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवा, जानें IMD पूर्वानुमान

Rajasthan Weather : आज से दिखेगा मौसम में बदलाव, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवा, जानें IMD पूर्वानुमान

Spread the love

Rajasthan Weather : आज से दिखेगा मौसम में बदलाव, जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, इन जिलों में बारिश-ओलावृष्टि और तेज हवा, जानें IMD पूर्वानुमान

29-30 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता , जिसके प्रभाव से 29 मार्च को जोधपुर और बीकानेर के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। 29 मार्च को बीकानेर, चूरू,हनुमानगढ़,जैसलमेर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के भी आसार है ।

Rajasthan Weather Alert Today : मंगलवार शाम से राजस्थान के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलने वाला है। 30-31 मार्च को सक्रिय होने वाले नए पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान में गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर एरिया में देखने को मिल सकता है। राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो 29 मार्च से 7 संभागों में बादल छाने, बारिश होने, आंधी चलने, बिजली चमकने की गतिविधियां शुरू होने के संकेत है। 29 मार्च को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, कोटा व भरतपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की होने की संभावना है। वही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।

48 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम
राजस्थान मौसम विभाग की मानें तो 29-30 मार्च को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता , जिसके प्रभाव से 29 मार्च को जोधपुर और बीकानेर के इलाकों में बादल गरजने के साथ हल्की बरसात हो सकती है। 29 मार्च को बीकानेर, चूरू,हनुमानगढ़,जैसलमेर, नागौर और श्रीगंगानगर में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि के भी आसार है । 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके बाद अप्रैल के पहले सप्ताह में मौसम के बदलने का अनुमान है।

Mar 28, 2023
30-31 मार्च को इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि-आंधी
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक, 30 मार्च को इस विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर रहने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में एक बार फिर से मध्यम से तेज़ आंधी-बारिश, अचानक 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, एक-दो जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। वहीं 30 मार्च को जालौर, पाली और बाड़मेर को छोडकर पूरे प्रदेश में तेज रफ्तार हवा के साथ मेघगर्जन और ओलावृष्टि हो सकती है। जबकि शेष भागों में मौसम शुष्क रह सकता है। सभी जिलों में आंधी-बारिश, अचानक तेज हवाएं और कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने की आशंका है। 31 मार्च को इस सिस्टम का प्रभाव राज्य के उत्तरी भागों बीकानेर, जयपुर संभाग के जिलों में देखने को मिल सकता है।

जानिए जिलों का हाल
राजस्थान में आज का तापमान अधिकतम दोपहर के समय 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है और रात के समय यह तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है |
प्रदेश की राजधानी जयपुर में मंगलवार 28 मार्च को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
श्री गंगानगर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस।

चुरु में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस।

जोधपुर में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस।

बीकानेर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस।

जैसलमेर में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस।

उदयपुर में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

Skip to content