KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » मौसम_अलर्ट: पाकिस्तान की तरफ से आ रहे तगड़े बरसाती बादल, आज रात राजस्थान व पंजाब में तेज़ आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि संभव

मौसम_अलर्ट: पाकिस्तान की तरफ से आ रहे तगड़े बरसाती बादल, आज रात राजस्थान व पंजाब में तेज़ आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि संभव

Spread the love

मौसम_अलर्ट: पाकिस्तान की तरफ से आ रहे तगड़े बरसाती बादल, आज रात राजस्थान व पंजाब में तेज़ आंधी, बारिश एवं ओलावृष्टि संभव

उत्तर भारत पर से हाल ही में आया एक सक्रिय WD गुजर चुका है। लेकिन साथ के साथ एक मध्यम श्रेणी का WD उत्तर पाकिस्तान पर आ गया है।
जिसके कारण सक्रिय बादलों के जमावड़े पाकिस्तान के पंजाब व सिंध प्रांत के कई पर बने हुए हैं। जिनका रुख सीधा राजस्थान व पंजाब के सीमावर्ती इलाकों की तरफ हो गया है।

आज रात पठानकोट, गुरुदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, बरनाला, भटिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर जिले में कही हल्की कही तेज़ आंधी आएगी। आंधी के बाद बादलवाही के बीच बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना है। कही-2 तेज़ बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है।

बाकी जगहो पर फिलहाल बरसात की कोई उम्मीद है। अगर बादलो में सक्रियता बरकरार रही तो पंजाब के अंदरूनी व राजस्थान के मध्य इलाकों सहित हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी जिलो में भी हल्की बारिश की संभावना है।

नए WD का प्रभाव आज रात से 7 मई के बीच देखा जाएगा। जिसमे पंजाब, हरियाणा, उत्तर व मध्य राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश व ओलो की गतिविधियां दर्ज की जाएगी। इस आगामी सिस्टम का असर सबसे ज्यादा असर 6 मई को होगा।

8 मई से मॉसम सम्पूर्ण उत्तर भारत व मध्य भारत मे साफ हो जाएगा। तेज़ गर्मी की वापिसी होगी। अभी के अनुसार 12 मई से मैदानी इलाकों में प्रचंड गर्मी दस्तक देगी। राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, गुजरात,मध्यप्रदेश में पारा 45℃ को पार करेगा।

आगे की जानकारी समयानुसार दे दी जाएगी।

Skip to content