KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » बेवजह लोग सफाई दे रहे, दूध तो कभी नींबू पानी’:पायलट बोले- जो आरोप हमने लगाए, वो सामने आने चाहिए..!!

बेवजह लोग सफाई दे रहे, दूध तो कभी नींबू पानी’:पायलट बोले- जो आरोप हमने लगाए, वो सामने आने चाहिए..!!

Spread the love

बेवजह लोग सफाई दे रहे, दूध तो कभी नींबू पानी’:पायलट बोले- जो आरोप हमने लगाए, वो सामने आने चाहिए..!!

बाड़मेर
सचिन पायलट के साथ मंत्री हेमाराम चौधरी, पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी और राजेंद्र चौधरी ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
पायलट शनिवार को बाड़मेर में जाट और राजपूत दोनों मतदाताओं को एक साथ साधते नजर आए। विरेंद्रधाम के लोकार्पण और जनसभा के बाद अचानक पायलट क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवानसिंह रोलसाहबसर के साथ अपने खेमे के मंत्रियों, विधायकों के साथ पहुंचे। पहले तो सबके साथ में मिलकर बात की फिर पायलट ने कुछ मिनट तक अलग से क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख से मुलाकात की। इससे गर्मी के साथ-साथ सियासी पारा भी गर्म हो गया है।

पायलट खेमे के मंत्री व विधायक व नेता इस जनसभा में पहुंचे। वहीं गहलोत के खेमे के माने जाने वाले चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे और पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं विधायक हरीश चौधरी भी मंच साझा करते नजर आए।

विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद मंत्री हेमाराम चौधरी लोगों द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद दिया।
विशाल जनसभा को संबोधित करने के बाद मंत्री हेमाराम चौधरी लोगों द्वारा सहयोग करने पर धन्यवाद दिया।
मंच पर जिले के तीन विधायकों ने बनाई दूरी, रही चर्चा का विषय

विरेंद्र धाम लोकार्पण व मूर्ति अनवारण प्रोग्राम व जनसभा में जिले के बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और शिव विधायक अमीन खान इस प्रोग्राम में नजर नहीं आए। इससे लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस राजनीति तौर पर भी देख रहे है।

पायलट ने मारवाड़ के बाड़मेर में विशाल जनसभा कर सियासी पारे को हवा दे दी है।
पायलट ने मारवाड़ के बाड़मेर में विशाल जनसभा कर सियासी पारे को हवा दे दी है।
मंत्री ने हेमाराम चौधरी के राजनीति में एक्टिव रहने पर खड़े करवाए हाथ

मंत्री हेमाराम चौधरी अलग-अलग मंच से बार-बार बोलते आ रहे है। अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा। लेकिन जनसभा के दौरान मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि मंत्री हेमाराम चौधरी को सार्वजनिक जीवन के अंतिम समय तक राजनीति से अलग नहीं होने देंगे। इस पर सचिन पायलट से लेकर सभी विधायकों और मंत्रियों ने हाथ खड़े कर समर्थन किया।

हेमाराम चौधरी को सामाजिक जीवन के अंतिम समय तक राजनीति में एक्टिव रहने की बात पर पायलट सहित सभी न े हाथ खड़े कर समर्थन दिया।
हेमाराम चौधरी को सामाजिक जीवन के अंतिम समय तक राजनीति में एक्टिव रहने की बात पर पायलट सहित सभी न े हाथ खड़े कर समर्थन दिया।
आदर्श स्टेडियम की जनसभा पायलट ने हेमाराम चौधरी से रिश्तों का खुलकर बताया

सचिन पायलट ने विरेंद्र धाम हॉस्टल का लोकार्पण व मूर्ति अनावरण के दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी व कांग्रेस के नेता मौजूद थे। वहीं आदर्श स्टेडियम में एक विशाल जनसभा का सम्बोधित किया। अपने संबोधन किसानों की बात भी करने के साथ मारवाड़ के जाट नेता हेमाराम चौधरी और खुद के रिश्तों के बारे में खुलकर बताया। पायलट ने कहा- हेमाराम चौधरी इतने पदों पर रहे, लेकिन इनके दामन पर कोई दाग नहीं लगा। इनका कुर्ता आज भी सफेद है। हेमाराम जो बोल देते हैं, मैं वही करता हूं। राजनीति में सुझाव देने वाले कई लोग होते हैं। जब सब तरफ से सुझाव आ जाते हैं, सबकी सुन लेता हूं। उसके बाद मैं हेमाराम को फोन करता हूं कि क्या करना है? हमारी ट्यूनिंग बैठी हुई है। मैं वही करता हूं जो ये सुझाव देते हैं।

क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षण भगवानसिंह रोलसाहबसर से मंत्रियों व विधायाकों के साथ की मुलाकात। इसके बाद अलग से बंद कमरें में की चर्चा।
क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षण भगवानसिंह रोलसाहबसर से मंत्रियों व विधायाकों के साथ की मुलाकात। इसके बाद अलग से बंद कमरें में की चर्चा।
जनसभा के बाद अचानक पायलट क्षत्रिय युवक संघ आलोक आश्रम पहुंचे

जनसभा के बाद सचिन पायलट शहर से गेहूं रोड स्थित क्षत्रिय युवक संघ के आलोक आश्रम पहुंचे। वहां पर पायलट ने अपने खेमे के सभी मंत्रियों, विधायकों के साथ क्षत्रिय युवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोलसाबसर के साथ मुलाकात की। इस दौरान आलोक आश्रम पहुंचने पर सचिन पायलट का भव्य पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। भगवान सिंह रोलसाहबसर की ओर से सचिन पायलट को शॉल ओढ़ाकर व गीता भेंट कर उनका बहुमान किया। करीब 15 मिनट तक चर्चा की। इसके बाद सचिन पायलट व भगवानसिंह रोलसाहबसर के बीच अलग बंद कमरें में करीब 10 मिनट तक चर्चा हुई। इसके बाद राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। वही, उसके बाद धनाऊ प्रधान शमा बानो के घर पहुंचे जहां पर उन्होंने पूर्व मंत्री गफूर अहमद के साथ मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा कर फीडबैक लिया।

विरेंद्र धाम हॉस्टल का लोकार्पण करने के बाद जनसभा में विरेंद्र की याद में बनाई सीडी का विमोचन किया।
विरेंद्र धाम हॉस्टल का लोकार्पण करने के बाद जनसभा में विरेंद्र की याद में बनाई सीडी का विमोचन किया।
पायलट का दावा- कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी

पायलट ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी भाषण में कुछ भी बोल दे मुझे लगता है कि कर्नाटक में बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बन नही है। कर्नाटक में भी इश्यू करप्शन का है। कर्नाटक भाजपा सरकार पर 40 फीसदी कमीशन करप्शन का आरोप लगा रहे है। लोग उसका यकीन कर रहे है।

पायलट बोले- सीएम गहलोत व वसुंधरा परा साधा निशाना, मैंने कभी मिलीभगत की बात नहीं की

राजस्थान में भी भाजपा सरकार में भी करप्शन हुआ था। उसको उजागर करने का समय आ गया है। हमने चुनाव से पहले अपने मुंह कमिटमेंट किया है। उस पर खरा उतरना पड़ेगा। डेढ़ साल से सरकार को चिटि्ठया लिखी थी उस समय जो करप्शन के आरोप हमने लगाए थे। उन पुख्ता कार्रवाई के लिए मैंने आग्रह किया था। इसके बाद एक दिन का अनशन भी जयपुर में किया था। बार-बार आग्रह कर रहा हूं उस पर कठोर कार्रवाई करें। ताकि लोगों के मन में विश्वास रहें। जो हम कहते है वो करके दिखाते है। मैंने कभी नहीं कहा कि मिलीभगत है। गहलोत व वसुंधरा पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि बेवजह लोग सफाई दे रहे है। कभी दूध, नींबू पानी, मैने ऐसा कभी नहीं कहा। जो आरोप हमने लगाए थे। वो सामने आने चाहिए। केंद्र सरकार पर हमें कम भरोसा है इसलिए रिटायर्ड जज से समयबद्ध तरीके से जांच करवाई जाए।

पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा।
पायलट ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की आवाज हमेशा उठाता रहूंगा।
पायलट ने कहा मंत्री हेमाराम और मारवाड़ के लोगों के बीच अटूट संबंध

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने स्व. बेटे के नाम से हॉस्टल बनाया है वो अपने आप में मिसाल है। एक जनप्रतिनिधि निस्वार्थ भाव से खुद के पैसे आने वाली पीढ़ी के लिए शिक्षा को बेहतर बनाने का जो एक संकल्प पूरे परिवार ने लिया है। उन्होंने एक अच्छी जनसभा की। जिले के लोगों को उनके प्रति भावनात्मक जुड़ाव है। जनसभा में जो लोगों के भाव प्रकट हुए है। उनकी बाते सामने आई। इसको देखकर लगता है कि हेमाराम जी और मारवाड़ का जो संबंध है वह अटूट है। लंबे समय तक इस इलाके की सेवा करते रहेंगे।

पायलट ने विरेंद्र धाम हॉस्टल का या लोकार्पण, कहां मारवाड़ को ऐसी सौगात दी है जो आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी।
पायलट ने विरेंद्र धाम हॉस्टल का या लोकार्पण, कहां मारवाड़ को ऐसी सौगात दी है जो आने वाली पीढ़ियां याद रखेगी।
पायलट ने कहा-किसानी और पढ़ाई यह दो साधन है कमाई के

पायलट ने मीडिया से कहा कि किसानी और पढ़ाई यह कमाई दो साधन हैं। किसान मेहनत करके कमाता है। उनके बच्चे पढ़ लिख लेते हैं। अच्छे पदों पर बैठते हैं। अच्छा कानून बनते हैं। तब देश का विकास होता है। पढ़ाई व शिक्षा का वातावरण को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना होगा। आने वाली पीढ़ी और प्रतिभाओं को सही प्लेटफॉर्म मिले यह हमारी सब की जिम्मेदारी है।

पायलट बोले- पहलवान धरने पर बैठे है मेरा दिल दुखता है

पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि महिला के जो उत्पीड़न होता है और जो पहलवान धरने पर बैठे है। उस पर कार्रवाई करने में केंद्र सरकार कतरा रही है। पूरे देश के लोग चाहते है। इंटरनेशनल स्तर पर मैडल जीत कर आए और देश का रोशन किया है और खिलाड़ी न्याय की गुहार लगा रहे है। सरकार कार्रवाई करने में संकोच कर रही है। यह तो उनकी जिद्द का प्रतीक है। नौजवान को दुख होता है और चाहे वो कई का भी हो हमें भी दुख होता है। पेपर लीक होते, नौकरियों नहीं लगती, करप्शन सभी में दुख होता है। व्यवस्था सुधारने के लिए हम सबकों मिलकर काम करना पड़ेगा।

यह रहे मौजूद

मंत्री हेमाराम चौधरी, पंजाब के प्रभारी एवं बायतु से विधायक हरीश चौधरी, मंत्री बृजेन्द्र ओला, मंत्री राजेन्द्र गुढा, मंत्री मुरारी लाल मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक श्री दीपेंद्र सिंह शेखावत , विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा, विधायक गजराज खटाना, विधायक सुरेश मोदी , विधायक वेद प्रकाश सोलंकी , विधायक गिर्राज मलिंगा, विधायक वीरेंद्र सिंह चौधरी, विधायक रुपाराम धनदेव , विधायक मुकेश भाकर, विधायक रामनिवास गावड़िया, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक राकेश पारीक, विधायक हरीश मीणा, मौजूद रहे।

Skip to content