“देवर्षि नारद पत्रकार सम्मान समारोह 2023”
ब्रह्माण्ड के आद्य संवाददाता देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष देश भर में पत्रकारिता जगत में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकार बन्धु-भगिनियों का सम्मान देवर्षि नारद सम्मान समारोह समिति द्वारा किया जाता है इसी क्रम में विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ (चेप्टर अजमेर ) द्वारा आगामी 14 मई 2023 को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन अजमेर में किया जा रहा है ..
इस सम्बन्ध में चित्तौड़ प्रान्त के सभी पत्रकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित की जाती हैं जो पत्रकारिता क्षेत्र के प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक चैनल,पोर्टल,सोशल मीडिया, ब्लॉग,फोटो व कार्टून विधा में से किसी भी एक अथवा अधिक क्षेत्र से जुड़े हुए हों । आप अपना अथवा अपने किसी साथी पत्रकार का आवेदन निम्न प्रारूप में चयन समिति तक पहुचा सकते हैं ।
“आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2023 तक बढ़ी”
More Stories
राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी… योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 10 सरकारी स्कूलों में चल रहे स्मार्ट क्लास रूम