KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » महंगाई राहत कैम्पों में लोगों की सहायता के लिए लगाए गए समन्वयक और प्रभारी

महंगाई राहत कैम्पों में लोगों की सहायता के लिए लगाए गए समन्वयक और प्रभारी

Spread the love

महंगाई राहत कैम्पों में लोगों की सहायता के लिए लगाए गए समन्वयक और प्रभारी
अजमेर, 9 मई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैम्पों के सफल संचालन के लिए मुमताज मसीह (राज्यमंत्री दर्जा), अध्यक्ष स्वैच्छिक क्षेत्र विकास केद्र को अजमेर जिले का समन्वयक नियुक्त किया गया था। शिविर को सफल बनाने के लिए लाभार्थियों को सहयोग एवं सहायतार्थ श्री मुमताज मसीह की अनुशंषा पर अजमेर जिले की विधान सभा क्षेत्रवार समन्वयक एवं स्थाई कैम्पों के प्रभारी नियुक्त किए गए है।
श्री मसीह ने बताया कि महंगाई राहत कैम्प मेें लोगों की सहायता के लिए विधान सभा क्षेत्रवार समन्वयक व प्रभारी मनोनीत किए है। इसमें किशनगढ विधान सभा क्षेत्र में शकी मौहम्मद, पुष्कर विधान सभा क्षेत्र में इंसाफ अली, नसीराबाद विधान सभा क्षेत्र में अशोक गुर्जर, अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र में गजेन्द्र सिंह रलावता, अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र में डॉ. सुनील लारा को समन्वयक नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि किशनगढ विधान सभा क्षेत्र के स्थाई कैम्पों के हाउसिंग बोर्ड कैम्प में राकेश इनाणी एवं शाहरूख खान, डाक बंगला में मूलचन्द शर्मा एवं महेन्द्र यादव, नेहरू वाचनालय में मौहम्मद तकी एवं उमर फारूख, गांधी धर्मशाला में सुशील अजमेरा, नगर परिषद में परमेन्द्र जोशी एवं मौहम्मद नूर सांवतसर में तेेजपाल बजाड, विश्वकर्मा स्कूल में नसरू देशवाली व सलीम कुरैशी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुष्कर विधान सभा क्षेत्र के स्थाई कैम्पों के अम्बेडकर भवन में गोपाल तिलोनिया, नगरपालिका में डी.के. शर्मा, केशवनगर सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में शरद वैष्णव, आईटीआई केन्द्र में जगमाल गुर्जर, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल करकेडी में लालचन्द बाहेडा, रूपनगढ में मोहनलाल कुमावत, सोमलपुर में शरीफ मौहम्मद, सराधान में सावंरमल परोडा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर उत्तर विधान सभा क्षेत्र के स्थाई कैम्पों के नगर निगम कार्यालय में समस्त कोठारी, बस स्टैण्ड में राजेन्द्र नरचल, गांधी भवन में जय गोयल, कलेक्ट्रेट कार्यालय में अहमद हुसैन, प्रकाश नगर सामुदायिक भवन में मुकेश सिंह राठौड, प्राइवेट बस स्टैण्ड में रामसिंह सेन, मोती कटला चौक में एस.एम. अकबर, पुरानी चौपाटी में अब्दुल रशीद, सिटी स्कवायर मॉल पंचशील में मुश्ताक चीता, नई चौपाटी में चन्द्र प्रकाश शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के स्थाई कैम्पों के सामुदायिक भवन धोला भाटा में रमेश गहरवाल, चन्द्रवरदाई स्टेडियम में इनायत अली, पृथ्वीराज नगर सामुदायिक भवन भगवानगंज में सूरज हरियाला, आदर्श नगर गांधी पार्क में मनीष सेन, जोन्स गंज गढी मालियान में विजय सिंह गहलोत, सुखाडिया उद्यान वार्ड नम्बर 48 में चंचल बेरवाल, सामुदायिक भवन ट्राम्बे स्टेशन में गोविन्द पंवार, सामुदायिक भवन कल्याणीपुरा में बंशी लाल बैरवा, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट खानपुरा में रईस अहमद को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
उन्होेंने बताया कि नसीराबाद विधान सभा क्षेत्र के स्थाई कैम्पों के रंगीला रंगमंच श्रीनगर में शंकर राठौड, सीनियर सैकेण्डरी स्कूल रामसर में शब्बीर अली, मैजर कमलेश सीनियर सैकेण्डरी स्कूल केन्ट एरिया में मौहम्मद हुसैन खान, बस स्टैण्ड नसीराबाद में थावरमल अम्बु सिन्धी, नेताजी मीडिल स्कूल नसीराबाद में दीपक टन्डन, पंचायत समिति ऑफिस पीसांगन में शगीर अहमद, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र गोविन्दगढ में रफीक अहमद, राजीव गांधी सेवा केन्द्र मांगलियावास में अनुज जैन को प्रभारी नियुक्त किया गया है।

Skip to content