जयपुर,17 मई,2023 सभी विधानसभाओं में टिकट की दावेदारी ठोकने वालों का सर्वे कराएगी भाजपा, कर्नाटक चुनाव में मिली हार के बाद संगठन राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ को लेकर काफी सख्त लहज़ा अपनाने वाला है, हाई कमान आगामी चुनावी राज्यों में टिकट की दावेदारी पेश करने वाले सभी प्रत्याशियों की सर्वे कराने की तैयारी संगठन की तरफ से पूरी तरह लगभग हो चुकी, हालांकि हाई कमान के पास सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं का लेखा जोखा है, संगठन यह बात अच्छी तरह जानता है कि कौनसा कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से संगठन के प्रति समर्पित है और कौनसा कार्यकर्ता अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए संगठन से जुड़ा हुआ है और पदाधिकारियों की चरणवंदना करने में लगा हुआ है। संगठन के पास पहले ही गुप्त तरीके से सारी जानकारियां उपलब्ध होती हैं, इस बार कर्नाटक चुनाव में मिली हार संगठन को कई कड़े फैसले लेने पर मजबूर कर सकती है। संगठन नहीं चाहता है कि उसके हाथों से अब कोई भी चुनाव निकले। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ और निष्ठावान कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साधने और चुनाव में उनको साथ लेकर चलने की बात पर जोर दिया गया। इन राज्यों में पार्टी ने साफ सन्देश दे दिया है कि पार्टी हारे हुए घोड़ों पर दाव नहीं लगाएगी अर्थात जो प्रत्याशी अपनी सीट निकालने योग्य होगा सर्वे के आधार पर उसी को प्राथमिकता दी जाएगी। पार्टी की तरफ से निष्ठावान और विश्वासपात्र कार्यकर्ताओं सर्वे कराने में मदद में सम्मिलित किया जा सकता है।
हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर
More Stories
राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी… योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 10 सरकारी स्कूलों में चल रहे स्मार्ट क्लास रूम