KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » राज्यपाल ने कुलपति को दिया प्रशंसा पत्र

राज्यपाल ने कुलपति को दिया प्रशंसा पत्र

Spread the love

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर

राज्यपाल ने कुलपति को दिया प्रशंसा पत्र


  • महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी USR के तहत पदमपुरा गांव को गोद लिया उसे स्मार्ट विलेज में रूपांतरित किए जाने की महत्वपूर्ण पहल के लिए महामहिम कुलाधिपति कलराज मिश्र द्वारा कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ला को प्रशंसा पत्र प्रदान किया विश्वविद्यालय द्वारा पदमपुरा गांव को गोद लिए जाने के उपरांत वहां पर ग्रामीण लोगों को जागरूक किया जिसमें शिक्षा, बाल विवाह ,दहेज प्रथा, प्रोढ शिक्षा ,स्वच्छता ,स्वास्थ्य के लिए काम किए , पदमपुरा गांव में विश्वविद्यालय क द्वारा समय-समय पर शिविर एवम नुक्कड़ नाटक कर ,रैलियां निकाल के गांव के लोगों को प्रेरित किया एवम जागरूक किया तथा इसी प्रकार पोषाहार , स्वास्थ्य शिक्षा , स्वास्थ्य जांच संदर्भ सेवाएं ,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ,इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना एवं उड़ान जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की बाल शिशुओं विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को जानकारी दी इन योजनाओं द्वारा दिए जा रहे महिलाओं को वित्तीय लाभ एवं आवश्यक पोषण के बारे में जागरूक किया ।
    माह मार्च 2023 में विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गाँव पदमपुरा में मुख्य कार्य इस कारण पदमपुरा गांव स्वच्छ और स्मार्ट गांव बना ।
  1. विश्वविद्यालय द्वारा गोदित गांव पदमपुरा में नशा मुक्ति रैली निकाली, गई ।
    2.. विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा लिए गए गोदित गांव पदमपुरा का स्वयंसेवकों द्वारा प्रत्येक घर जाकर सामाजिक व आर्थिक सर्वेक्षण किया गया।
  2. गांव में नशा मुक्ति के लिए रैली निकालने के साथ-साथ स्वयंसेवकों द्वारा व्यक्तिगत परामर्श दिया गया एवं ऐसे योगिक एवं प्राकृतिक उपाय बताए गए, जिससे कि नशे की आदतों से छुटकारा पाया जा सकता है।
  3. पदमपुरा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं के पोषण स्तर की जांच की गई। साथ ही छात्र-छात्राओं की लंबाई व वजन का आकलन किया गया। स्वयंसेवकों ने कक्षाओं में जाकर नागरिकों के कर्तव्य, पोषण शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा, योग शिक्षा, स्वच्छता और साफ सफाई विषय पर उन्हें सजग किया गया। साथ ही विद्यार्थीयों से उक्त विषय पर ड्रॉइंग पेंटिंग कराई गई।
  4. स्कूली छात्राओं को माहवारी में इस्तेमाल किए जाने वाले सूती कपड़े से बने सेनेटरी पैड वितरित किए गए और साथ ही उनके रखरखाव एवं उनके इस्तेमाल की जानकारी उन्हें प्रदान की । गोदित गांव के नोडल नोडल अधिकारी प्रो सुभाष चंद्र शर्मा है l
Skip to content