राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़े और वह जीतेगी. गहलोत ने कांग्रेस के असंतुष्ट नेता सचिन पायलट द्वारा राज्य में अपनी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को ‘अल्टीमेटम’ दिए जाने संबंधी सवाल को टालते हुए यह बात कही. इसके साथ ही गहलोत ने कहा कि कांग्रेस में सब लोग पार्टी आलाकमान के फैसले को मानते हैं.
उल्लेखनीय है कि पायलट ने 15 मई को यहां एक सभा में कहा था कि इस महीने के अंत तक अगर उनकी मांगें नहीं मानी गयीं तो राजस्थान में राज्यव्यापी आंदोलन किया जायेगा. पायलट द्वारा गिनाई गई तीन मांगों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की उच्च स्तरीय जांच कराना शामिल है. कुछ नेताओं द्वारा अपनी ही सरकार को अल्टीमेटम दिए जाने संबंधी सवाल पर गहलोत ने यहां मीडिया से कहा कि ये तो मीडिया वाले ज्यादा फैला देते हैं बातों को. हम उन (बातों) पर विश्वास नहीं करते. हम तो मानते हैं कि पूरी कांग्रेस एकजुट होकर चुनाव लड़े तो हम जीतकर आएंगे.
More Stories
राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी… योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 10 सरकारी स्कूलों में चल रहे स्मार्ट क्लास रूम