KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक व्यवस्थाओं की समीक्षा की

प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने ली भाजपा कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक व्यवस्थाओं की समीक्षा की

Spread the love

27 मई 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 31 मई को अजमेर आने के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर के निकाय क्षेत्र के पार्षद व पार्षद प्रत्याशियों की महत्वपूर्ण बैठक पार्टी कार्यालय, भुनाबाय पर राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ली

कायड़ विश्राम स्थली का जायजा पार्टी पदाधिकारियों व जिला प्रशासन ने लिया जिसमे राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी,प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी प्रसन्नचन्द मेहता,प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, जितेंद्र गोठवाल,विधायक वासुदेव देवनानी, अनित भदेल, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ,बीरम देव सिंह,धर्मेंद्र गहलोत, डा प्रियशील हाड़ा, सम्पत सांखला सहित व्यवस्थाओं के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे

तत्पश्चात प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और व्यवस्थाओं से संबंधित कई सुझाव प्रशासन को दिए

अरुण सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अपने क्षेत्र का प्रमुख जनप्रतिनिधि होता है उसका आमजन से सीधा जुड़ाव रहता है पार्षद के माध्यम से ही केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन को मिलता है, और इस कांग्रेस से त्रस्त जनता भी अपनी पीड़ा पार्षद को ही बताती है ऐसी में पार्षद की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है अपने क्षेत्र की जनता को आम सभा में अधिकाधिक लेकर पधारें,पार्षदों को अपने-अपने शक्ति केंद्रों से पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन को सभा स्थल पर लाने का आग्रह किया गया

पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि जननायक नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर पहली सभा राजस्थान की हृदय स्थली अजमेर मे हो रही है यह अजमेर और पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है,मोदी जी के इस ऐतिहासिक कार्यकाल मे प्रदेश व अजमेर को कई बड़ी सौगाते मिली है,सड़क ,रेल्वे, ग्रामीण विकास, शहरी विकास,शिक्षा व स्वास्थ्य का कार्य हो सभी जन कल्याण के कार्य किए हैं, ऐसी विकास पुरुष हमारे बीच आ रहे हैं जिनकी योजनाओं का लाभ सभी को किसी न किसी रूप में लाभ मिला है किसी को आवास मिला है तो किसी को शौचालय मिला है ऐतिहासिक कार्यों में राम मंदिर हो या 370 का हटना हो जिनसे कार्यकर्ताओं के अलावा आमजन में भी खासा उत्साह है

नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठोड़ ने कहा कि वही राजस्थान मे मुख्यमंत्री जिनके पास सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के मुखिया है वहां सचिवालय में अलमारी मे करोड़ों रुपए और सोना मिलने से यह सिद्ध हो गया है भ्रष्टाचार की गंगा शासन सचिवालय से ही निकलती है,जब संयुक्त सचिव के स्तर के अधिकारी की तिजोरी करोड़ों के नोट उगल रही है, तो इनके ऊपर के आला अफसरों के पास भ्रष्टाचार की गंगा कितनी तीव्र गति से बह रही होगी इसका अंदाजा राजस्थान की जनता लगा चुकी है।

कांग्रेस के इस कुशासन से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है,अब राजस्थान की जनता इस कांग्रेस से राहत चाहती है कांग्रेस का यह राहत शिविर एक ढकोसला मात्र है,जिस कांग्रेस को साढ़े चार साल तक राजस्थान की जनता याद नहीं आई,वह कांग्रेस अब चुनाव से पहले जनता को झूठी घोषणाएं कर खुश करने की कोशिश मे जुटी है,लेकिन राजस्थान की जनता कांग्रेस के झूठे वादों में नहीं आकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी,
प्रदेश की जनता को वास्तविक राहत तो देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओ के माध्यम से मिली है

बैठक मे प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष संभाग प्रभारी प्रसन्नचन्द मेहता,प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, जितेंद्र गोठवाल,विधायक वासुदेव देवनानी, अनित भदेल, शहर जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ,बीरम देव सिंह,महापौर बृजलता हाडा उपमहापौर नीरज जैन सहित सभी पार्षद उपस्थित रहे

*पार्टी के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओ द्वारा किसान चोपाल,स्वच्छता अभियान,चाय पर चर्चा,युवा चोपाल, स्वच्छता सैनिकों का सम्मान लाभार्थियों से संपर्क,बाजार सम्पर्क, हर घर द

*अजमेर मे होने वाली यह आमसभा अब तक की अजमेर संभाग की सबसे बड़ी आम सभा होगी,

*भव्य पंडाल तैयार हो रहा है जो की 4 लाख 26 हजार sqr फिट रहेगा,जिसमे,विभिन्न पंडालों का नामकरण, मादी जी के जनकल्याण की गैलरी आदि सभी सुविधाये सभा स्थल पर रहेंगी

*

Skip to content