मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर, जनता देगी करारा जवाब- हनुमान बेनीवाल..!!
RLP प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र की भाजपा सरकार पर बोला बड़ा हमला, पहलवानों के साथ पुलिस द्वारा किए गए बर्ताव को सांसद बेनीवाल ने बताया निंदनीय, सांसद बेनीवाल ने प्रेसनोट जारी कर कहा- सत्ता के मद मे केंद्र सरकार द्वारा पुलिस के माध्यम से हमारे देश की बेटियों के साथ जो बर्ताव किया गया वो है निंदनीय, पुलिस का यह कृत्य लोकतांत्रिक व्यवस्था का है अपमान, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवानों के साथ किया गया बर्ताव देश का आम-अवाम रखेगा याद, समय आने पर इसका जवाब भी जनता देगी केंद्र सरकार, एक तरफ संसद के नए भवन के लोकार्पण में संविधान की कर रहे है बात, दूसरी तरफ आंदोलित पहलवानों की जायज बात को सुना तक नहीं जा रहा है, संसद के जिस सदस्य पर देश के नामी पहलवानों ने लगाए है गंभीर आरोप, उसके विरुद्ध कार्यवाही करने के स्थान पर मोदी सरकार ने बल पूर्वक पहलवानों को खदेड़ा और जो कृत्य आंदोलित पहलवानों के साथ किया वो है लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ, सांसद बेनीवाल ने जंतर मंतर पर आंदोलित पहलवानों के टेंट को हटाने, पहलवानों को हिरासत में लेने जैसे मामलों को बताया मोदी सरकार की तानाशाही
More Stories
राजस्थान राज्य अग्रसेन कल्याण बोर्ड के गठन पर मुख्यमंत्री का आभार
अजमेर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एन. पी. डी. डी… योजनान्तर्गत स्वचालित दुग्ध माप यंत्र (A.M.C.U) वितरित की गई
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट : 10 सरकारी स्कूलों में चल रहे स्मार्ट क्लास रूम