भाजपा विधायक की धमकी लोकतंत्र पर हमला: NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़
NSUI राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भाजपा समर्थित छात्र संगठन ABVP के कार्यकर्ताओं को भाजपा विधायक द्वारा गाड़ी चढ़ाने की धमकी देने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन और छात्रों की आवाज दबाने का प्रयास बताया।
विनोद जाखड़ ने कहा, “भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। उनकी अपनी छात्र इकाई ABVP के कार्यकर्ता भी अब भाजपा और उनके विधायकों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार का गुंडा राज अपने चरम पर है।”
NSUI प्रदेशाध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब ABVP के कार्यकर्ता ही भाजपा सरकार में सुरक्षित नहीं हैं, तो आम छात्र और जनता की सुरक्षा की स्थिति कैसी होगी? भाजपा सरकार के तहत हर वर्ग—चाहे छात्र हो, किसान हो, या आम नागरिक—असुरक्षित महसूस कर रहा है।
उन्होंने चेतावनी दी कि लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करने और छात्रों को धमकाने का प्रयास भाजपा को भारी पड़ेगा। NSUI इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मांग करती है कि संबंधित विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
More Stories
राजकीय महाविद्यालय मसूदा में 11बजे पहले कोई आता नहीं और आधा समय रहकर समय से पहले घर वापस लौट जाते हैं शिक्षक
राजेंद्र गुंजल चौथी बार अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष बने
उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर पर विशेष आलेखडिजिटल युग में भी सुरक्षित रहे उपभोक्ताओं के अधिकार