December 12, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

राजस्थान में बादल छाएंगे, तेज होगी सर्दी:ठंडी हवा चलने से गिरेगा पारा, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है रात का तापमान

राजस्थान में बादल छाएंगे, तेज होगी सर्दी:ठंडी हवा चलने से गिरेगा पारा, 3 डिग्री तक पहुंच सकता है रात का तापमान

जयपुर

राजस्थान में उत्तरी हवा का प्रभाव बढ़ने के साथ ही तापमान नीचे आ गया है। इसके चलते गुरुवार को सीकर हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा रहा। यहां मिनिमम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
वहीं, अब उत्तरी राजस्थान के हनुमानगढ़-गंगानगर के एरिया में 8-9 दिसंबर को कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं। इसके साथ दिसंबर के दूसरे सप्ताह के मध्य में (10-11 दिसंबर से) सर्दी और तेज होने की संभावना है। इस दौरान दिन में भी सर्द हवा चलने के साथ रात में गलनभरी सर्दी होने का अनुमान है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 7 दिसंबर से उत्तर भारत में एक स्ट्रांग वेस्टर्न डिर्स्टबेंस एक्टिव होगा। इससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख के अलावा हिमाचल, उत्तराखंड में भी कई जगहों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। इसी सिस्टम के असर से राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी जिलों में 8-9 दिसंबर को हल्के बादल भी छा सकते हैं।
ये सिस्टम जब 9 दिसंबर को उत्तर भारत से आगे निकल जाएगा। इसके बाद 10-11 दिसंबर से राजस्थान में सर्दी और तेज होगी। तेज सर्द हवा चलने से न्यूनतम और अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। इस दौरान शेखावाटी के सीकर, चूरू जिलों में पारा 3 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।

सीकर, चूरू में सीजन की सबसे सर्द रात
गुरुवार को सीकर-चूरू जिले में सीजन की सबसे सर्द रात रही। सीकर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो हिल स्टेशन माउंट आबू के तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस से भी कम था। चूरू में कल न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
पिलानी में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 9.8, करौली में 10, बारां में 10.4 और उदयपुर में 10.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। उत्तरी राजस्थान के एरिया में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं भी चली, जिससे रात में ठिठुरन रही।

दिन में आसमान साफ, पारा भी गिरा

रात के साथ ही दिन में भी तापमान में कई शहरों में गिरावट हुई। हालांकि इस दौरान पूरे राजस्थान में आसमान बिल्कुल साफ रहा। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 30.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जैसलमेर में 29.6, जोधपुर में 29, बीकानेर में 28.2, कोटा में 28 और राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान कल 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कल शाम को सूरज ढलने के साथ ही हल्की सर्द हवाएं भी चली।

You may have missed