December 12, 2024

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

पत्नी पुलिस में शिकायत देने पहुंची पति ने सुसाइड किया:दंपती के बीच झगड़ा हुआ था, शराब के नशे में आत्महत्या की

पत्नी पुलिस में शिकायत देने पहुंची पति ने सुसाइड किया:दंपती के बीच झगड़ा हुआ था, शराब के नशे में आत्महत्या की

कोटा

शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में युवक ने शराब के नशे में सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पत्नी पुलिस को शिकायत देने के लिए घर से निकली। पीछे से पति ने फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद पत्नी घर पहुंची तो पति फांसी पर लटका हुआ मिला। घटना देर रात साढ़े 10 बजे के आसपास की है। आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। युवक सूरज उर्फ रविन्द्र (33) भदाना, अमरूदों का बाग इलाके में रहता था।
चाचा रामदयाल ने बताया कि सूरज बेलदारी करता था। उसके 12 साल का बेटा व 8 साल की बेटी है। बेटी दिमागी रूप से कमजोर है। सूरज अक्सर गांजा व शराब का नशा करता था। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच में कहासूनी होती रहती थी। सोमवार रात को भी सूरज ने शराब पी रखी थी। पत्नी ने अंडे की सब्जी बनाई थी। शराब के नशे में सूरज ने पत्नी से झगड़ा किया। बच्चों को खाना खाने नहीं दिया। झगड़े से परेशान होकर पत्नी पुलिस को शिकायत देने घर से निकली। जैसे ही पत्नी घर से निकली सूरज ने साड़ी से फांसी लगा ली रात 11बजे उन्हें इसकी सूचना मिली। जिसके बाद मौके पर गईं । वहां पहले से पुलिसकर्मी मौजूद थे। सूरज ने सुसाइड क्यों किया इस बारें में पता नहीं।
रेलवे कॉलोनी थाना हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर सिंह ने बताया कि सूरज शराब के नशे में पत्नी व बच्चों से झगड़ा करता था। इसी की शिकायत देने रात को उसकी पत्नी थाने आई थी। पीछे से सूरज ने फांसी लगा ली। परिजनों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। जांच की जा रही है

You may have missed