हर खबर पर नज़र
हर खबर पर नज़र
कैबिनेट मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा कर रखी विभिन्न मांगे
जयपुर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में सम्मिलित होने आए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने चर्चा की और मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं उपमुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी की मौजूदगी में क्षेत्र से संबंधित मांगों को प्रमुखता से रखा।
श्री सुरेश सिंह रावत ने श्री नितिन गडकरी से अजमेर और पुष्कर के मध्य घाटी को फोरलेन करने की मांग रखी, उन्होंने केंद्रीय मंत्री को पूरी जानकारी देते हुए बताया कि अजमेर और पुष्कर देश के प्रमुख पर्यटन स्थल है और यहां प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। जिस पर केंद्रीय मंत्री गडकरी ने गंभीरता से संज्ञान लिया और शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने हेतु आश्वस्त किया।
साथ ही श्री सुरेश सिंह रावत केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से अजमेर में कृषि विश्वविद्यालय खोलने की मांग रखी, रावत ने कहा कि अजमेर संभाग का केंद्र होने के साथ प्रदेश का प्रमुख शहर है और कृषि विश्वविद्यालय खुलने से यहां के युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए अवसर मिल पाएंगे, जिस पर उन्होंने भी इस दिशा में सकारात्मक योजना को लेकर आश्वस्त किया।
More Stories
पत्नी पुलिस में शिकायत देने पहुंची पति ने सुसाइड किया:दंपती के बीच झगड़ा हुआ था, शराब के नशे में आत्महत्या की
मोबाइल की वजह से बच्चों में सर्वाइकल-डिप्रेशन आ रहा:युवा लत को ‘जरूरत’ समझ रहे; क्या है ‘डोपामाइन’ जिससे नन्हे-मुन्ने हो रहे फोन एडिक्ट
अजमेर में किराना व्यापारी के बेटे ने सुसाइड किया:पिता ने फंदे पर लटका देखा; परिजन बोले- फोन का ज्यादा इस्तेमाल करता था