January 21, 2025

Kal Ka Samrat News India

हर खबर पर नज़र

नवगठित सकल कोली समाज परिसंघ की राष्ट्रीय कोर कमेटी की मीटिंग भोपाल में आयोजित,,विभिन्न निर्णय हुए पारित,

कोर कमेटी की राष्ट्रीय बैठक सम्पन्न

दिनांक 18.1.2025 को हिन्दी भवन भोपाल में सकल कोली समाज परिसंघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बामौरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में विभिन्न राज्यों से पदाधिकारियों ने भाग लिया।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ बाबू लाल कोली ने बताया कि इस बैठक में संगठन को सुदृढ़ करने, कोली समाज के शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नति के उपायों पर विचार विमर्श हुआ।
विभिन्न राज्यों -राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश (बृज खन्ड, बुन्देलखण्ड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, रुहेलखंड)गुजरात, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष तथा महिला विंग अध्यक्ष मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र बनाये गये।

राष्ट्रीय युवा विंग अध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान तथा मध्यप्रदेश युवा प्रदेश अध्यक्ष को नियुक्त किया गया।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों को नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर श्री बामौरिया ने संगठन के समस्त पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सम्पूर्ण भारत में कोली -कोरी समाज के उत्थान के सुझाव दिये।
संगठन के उद्देश्यो के अनुसार अनुशासन में रह कर कार्य कर्ताओं को कार्य करने की प्रेरणा एवं उत्साह वर्धन किया।
शीघ्र ही संगठन का विस्तार किया जाएगा तथा विभिन्न पृकोष्ठो पर नियुक्ति दी जाएगी।
श्री रामपाल शाक्य उत्तर प्रदेश ने संगठन की मजबूती पर बल दिया।
श्री नानक चंद कोली राजस्थान ने संगठन द्वारा समाज के होनहार छात्रो को प्रशासनिक सेवाओं में जाने हेतु सहयोग एवं मार्गदर्शन देने की बात रखी।
श्रीराम चन्द मध्यप्रदेश ने भी अपने विचार रखे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों से अखिल भारतीय कोली समाज संस्था रजिस्टर्ड नई दिल्ली अपने राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई और खींचतान में उलझ कर देश के बहुसंख्यक कोली समाज के उत्थान एवं विकास पर ध्यान नहीं दे पा रही थी, तीन-तीन धड़ों में बंटी होने के कारण देश के आम कोली समाज का मन उपरोक्त संस्था से विमोहित हो गया था, एवं समाज का एक बड़ा वर्ग अपनी पहचान, राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं को राष्ट्रीय मानचित्र परिलक्षित करने के लिए लालायित था। यही कारण है कि कोली समाज के योग्य जुझारू कर्मठ एवं समाज के लिए कार्य करने हेतु तत्पर रहने वाले योद्धाओं को एकत्रित कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश बमोरिया ने अखिल भारतीय स्तर पर एक नए संगठन की स्थापना की सकल कोली समाज परिसंघ जिसमें राजस्थान के बाबूलाल कोली ने भी अपना अहम योगदान दिया राजनीतिक विचारधाराओं से मुक्त होकर कार्य करने हेतु इस संगठन का निर्माण किया गया है, जो कि देश में विभिन्न कोली समाज के एवं कोली समाज की उपजातियां से जुड़े सामाजिक संगठनों को संबद्धता देने का कार्य भी करेगा, यानी कोई भी संगठन जो कोली समाज के हित में कार्य कर रहा है वह इस सकल कोली समाज परिसंघ संगठनसे संबंध था प्राप्त कर सकता है एवं अपने कार्य को अपनी गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर भी चला सकता है। इस संगठन में राष्ट्रीय युवा विंग के अध्यक्ष के रूप में राजस्थान के अजमेर जिले से श्री विनोद कुमार गौतम को नियुक्त किया गया है एवं पूरे भारत में भारत के सभी प्रांतों जम्मू कश्मीर हरियाणा हिमाचल पंजाब राजस्थान गुजरात मध्य प्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ झारखंड बिहार कर्नाटक तमिलनाडु महाराष्ट्र केरल असम पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में युवा शाखा की कार्यकारिणी तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह संगठन राजनीतिक विचारधाराओं से दूर रहकर केवल और केवल मात्र कोली समाज के हित के लिए ही कार्य करेगा। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम कोली समाज की गणना करने का कार्य किया जाएगा प्रत्येक राज्य में प्रदेश अध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने राज्यों में संगठन तैयार करने के उपरांत जिला अध्यक्षों को उनके जिले में निवास करने वाले कोली समाज बंधुओ की वास्तविक जानकारी एवं गणना करवाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करावे।

कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर बाबू लाल कोली ने किया।