Home » अजमेर न्यूज़ » जेएलएन अस्पताल में स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन शनिवार को

जेएलएन अस्पताल में स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन शनिवार को

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

जवाहर फाउंडेशन अजमेर
एक रुपये दीजिए और स्वाभिमान से भरपेट खाना खाईए
जेएलएन अस्पताल में स्वाभिमान भोज रसोई का उद्घाटन शनिवार को
विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी करेंगे उद्घाटन
अजमेर, 21 फरवरी।.सामाजिक सरोकार के क्षेत्रा में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में मरीजों के परिजनों के लिए स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ शनिवार 22 फरवरी को प्रातः 11 बजे किया जाएगा।
जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी करेंगे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी अविनाश गहलोत करेंगे।
उन्होंने बताया कि अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में दूरदराज से आने वाले मरीजों के परिजनों को 1 रूपये में शुद्ध, सात्विक एवं पौष्टिक भरपेट खाना उपलब्ध कराया जाएगा। जवाहर फाउंडेशन ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 1800 स्क्वायर फीट की आधुनिक तकनीक से निर्मित अस्थाई रसोई का 28 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया है। स्वाभिमान भोज रसोई को मंडपम का आकार देकर सुसज्जित किया गया है। शुभारंभ समारोह आयोजित करने के लिए टीम जवाहर फाउंडेशन को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
उन्होंने बताया कि जवाहर फाउंडेशन स्वाभिमान भोज रसोई शिक्षा एवं स्वाभिमान भोजन के द्वारा समाज सेवा कर रही है। उल्लेखनीय है कि जवाहर फाउंडेशन द्वारा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में अलवर गेट पर 3 वर्ष पूर्व स्वाभिमान भोज रसोई प्रारंभ की थी। स्वाभिमान भोज रसोई अलवर गेट पर प्रतिदिन औसतन 300 जरूरतमंद व्यक्तियों को एक रुपए में खाना परोसा जाता है।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Leave a Comment

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

ICFAI विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय श्री एन. जे. यशस्वी थर्ड मेमोरियल मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन का शुभारंभ

ICFAI विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय श्री एन. जे. यशस्वी थर्ड मेमोरियल मूट कोर्ट कॉम्पिटिशन का शुभारंभ ICFAI विश्वविद्यालय के जयपुर में तीन दिवसीय श्री एन.

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संस्थान प्रगति नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज वार्षिक उत्सव का आयोजन।

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर संस्थान प्रगति नर्सिंग एण्ड पैरामेडिकल कॉलेज वार्षिक उत्सव का आयोजन। मराठा शिवाजी महाराज के जयंति के अवसर पर बुधवार

बोराडा हत्याकांड प्रकरण मंे प्राधिकरण ने लिया संज्ञान

बोराडा हत्याकांड प्रकरण मंे प्राधिकरण ने लिया संज्ञानअजमेर, 20 फरवरी। अजमेर जिले के बोराडा में एक महिला का शव झाड़ियों में लहू-लुहान हालत में पाया

राजस्थान महिला कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है,,,,बिग ब्रेकिंग

बिग ब्रेकिंग राजस्थान महिला कांग्रेस में बड़ा बदलाव किया गया है। राखी गौतम को हटाकर सारिका सिंह को नया महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया