जयपुर में खाली पड़े प्लॉट में मिले युवक और महिला के शव, जांच में जुटी पुलिस
जयपुरः राजधानी के विधायक पुरी थाना इलाके में शनिवार को खंडहरनुमा प्लॉट से युवक और महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने मृतकों के शव सवाई मानसिंह अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. घटनास्थल से एक बैग भी मिला है, जिसमें अजमेर से जयपुर आने का ट्रेन टिकट बरामद हुआ है. टिकट के मुताबिक दोनों 13 मार्च को अजमेर से जयपुर आए थे.
विधायकपुरी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा के मुताबिक सूचना मिली कि अजमेर पुलिया के पास एक खंडहरनुमा प्लॉट में एक युवक और महिला का शव पड़ा है. खाली पड़े खंडहरनुमा प्लॉट में एक युवक कचरा बीनने के लिए गया हुआ था. कचरा उठाते समय उसकी नजर दोनों शव पर पड़ी. युवक ने शव की जानकारी आसपास के लोगों को दी. इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. साथ ही घटना स्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए. पुलिस मृतकों का शिनाख्त करने में जुटी है.
अजमेर से आए थे जयपुरः दोनों मृतकों की उम्र करीब 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है. घटना स्थल पर एक बैग बरामद हुआ है, जिसमें कपड़े रखे हुए थे. दोनों का ट्रेन का टिकट भी मिला है. टिकट अजमेर से जयपुर आने का है. टिकट के अनुसार 13 मार्च को दोपहर करीब 3:30 बजे ट्रेन से दोनों अजमेर से जयपुर आए थे. शुरुआती जांच में महिला शादीशुदा लग रही है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाल रही है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
