जयपुर: दूदू पुलिस ने किया 1 करोड़ 22 लाख रुपए की चोरी का खुलासा
मुम्बई से गुड़गांव ट्रक में लादकर ले जा रहे थे लैपटॉप व अन्य उपकरण, ट्रक चालक शकील और खलाशी अलमुद्दीन ने शातिराना करके हुए कंटेनर की कैबिन काटकर 292 लैपटॉप चुराकर हो गए थे फरार, दूदू एएसपी शिवलाल बैरवा और डीएसपी दीपक खंडेलवाल के सुपरविजन में मोखमपुरा एसएचओ संजय मीणा को मिली बड़ी सफलता, चोरी के लैपटॉप को बेचने के दौरान दबिश देकर 3 शातिर आरोपियों को दबोचा, चोरी के लैपटॉप खरीदने बेचने के आरोप में पुलिस ने इरफान, राहुल और बिलाल को किया गिरफ्तार, पुलिस ने 70 लाख रुपए की कीमत के करीब 190 लैपटॉप बरामद करने में सफल हुई, पुलिस चोरी के आरोप में फरार ट्रक चालक और खलाशी समेत 7 आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है
