राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, 1 अप्रेल से शुरू होगी नई सुविधा
सरकारी कर्मचारियों की आय से सरकार को अनुमानित कितना टैक्स मिलेगा, कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कितनी कटौती होगी और टीडीएस व फॉर्म 16 में क्या स्थिति है आदि सभी जानकारी अब एक क्लिक पर मिल जाएगी। अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा, तो यह कर प्रणाली नए वित्त वर्ष 2025-26 में एक अप्रेल 2025 से शुरू हो जाएगी। इसके लिए सरकार की ओर से राजस्थान एकीकृत कर प्रबंधन प्रणाली को आईएफएमएस-3.0 से जोड़ा जा रहा है। इससे कार्मिक को वेतन व टैक्स कटौती का पूरा आंकड़ा ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। इससे पहले यह आंकड़ा कर्मचारियों को डीडीओ अर्थात वेतन का कार्य करने वाले संस्था के अधिकारी से आग्रह कर बनवाना पड़ता था। सरकार को कर्मचारियों व अधिकारियों के वेतन व टैक्स छूट के बाद कितना टैक्स मिल सकता है, उसकी जानकारी भी रहेगी।
