जांच कमेटी का किया गठन
अजमेर, 21 मार्च। अजमेर विकास प्राधिकरण के द्वारा अतिक्रमण तोड़ने के संबंध में प्राप्त विभिन्न ज्ञापनों पर कार्यवाही एवं नियमानुसार जांच करने के संबंध में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु द्वारा कमेटी गठित की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने बताया कि इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ करेंगे। इस कमेटी में अजमेर विकास प्राधिकरण की निदेशक (वित्त) श्रीमती प्रतिभा चूण्डावत, तहसीलदार श्री ओम सिंह लखावत तथा सहायक विधि परामर्शी श्री नन्द किशोर बाकोलिया हैं। कमेटी द्वारा ज्ञापन का विस्तृत अध्ययन कर प्रकरणों का परीक्षण कर तीन दिवस में अग्रिम कार्यवाही अनुशंषित की जाएगी।
