Home » अजमेर न्यूज़ » पाकिस्तान की जय… कन्नड़ लोग कु***या के बच्चे’: टोयोटा प्लांट के बाथरूम में गाली लिखने वाले सादिक और हामिद गिरफ्तार,

पाकिस्तान की जय… कन्नड़ लोग कु***या के बच्चे’: टोयोटा प्लांट के बाथरूम में गाली लिखने वाले सादिक और हामिद गिरफ्तार,

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram

‘पाकिस्तान की जय… कन्नड़ लोग कु***या के बच्चे’: टोयोटा प्लांट के बाथरूम में गाली लिखने वाले सादिक और हामिद गिरफ्तार, बताया- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत देख भड़के

कर्नाटक में टोयोटा बोशोकू ऑटोमोटिव इंडिया के दो श्रमिकों ने भीमनहल्ली स्थित कंपनी के बाथरूम में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लिखे। इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक के लोगों के लिए गाली भी लिख दी। कर्नाटक पुलिस ने आरोपितों की पहचान करके बुधवार (19 मार्च) को 24 साल के हामिद हुसैन और 20 साल के सादिक एच. को गिरफ्तार कर लिया। दोनों कंपनी में ठेका पर काम करते हैं।

टोयोटा बोशोकू ऑटोमोटिव इंडिया का यह प्लांट रामनगर जिले के बिदादी स्थित भीमनहल्ली में स्थित है। कंपनी में काम करने वाले कुछ लोगों ने देखा कि बाथरूम की दीवारों पर ‘पाकिस्तान की जय’, ‘पाकिस्तान की जीत हो’ जैसे नारे लिखे हुए हैं। इस के साथ कन्नड़ लोगों के लिए ‘कन्नड़ लोग कुया/रडी की औलाद हैं’ जैसे अपमानजनक शब्द लिखे हुए हैं।
इसकी जानकारी कंपनी और फिर पुलिस को दी गई। पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करके आरोपितों की पहचान शुरू कर दी। इसके लिए दर्जनों सीसीटीवी फुटेज की जाँच की गई और 50 से अधिक संदिग्ध लोगों की लिखावट की जाँच की गई। बिदादी पुलिस ने पाया कि भाषा शैली पर ध्यान दिया तो पाया कि जो शब्द लिखे गए हैं, वह कन्नड़ शब्द उत्तर कर्नाटक की बोली के थे।
इसके बाद पुलिस ने इस पर ध्यान केंद्रित किया और कंपनी की इस यूनिट में काम करने वाले लोगों से पूछताछ शुरू की। यूनिट में उत्तर कर्नाटक के बहुत कम लोग थे। अंत में पुलिस ने 50 से अधिक लोगों में से 10 लोगों को अंतिम रूप से छाँट कर बाथरूम में लिखे गए शब्दों को एक कागज पर लिखने के लिए कहा। इस दौरान दोनों आरोपितों ने अपनी भाषा शैली बदलने की कोशिश की, लेकिन हस्तलेखन विशेषज्ञों ने उन्हें पहचान लिया।
आखिरकार पुलिस ने बिदादी के रहने वाले हैमद/हामिद हुसैन और सादिक को गिरफ़्तार कर लिया। दोनों बताया कि इस साल फरवरी में दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भारत से हार के बाद उनके सहकर्मियों ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को भला-बुरा कहा था। यह बात आरोपितों को बुरी लगी थी। इसलिए दोनों ने बाथरूम में यह बात लिख दी। पुलिस ने कहा कि आरोपितों का किसी से बहस हुई थी या नहीं, ये पता लगाना है।

उत्तरी कर्नाटक के बीदर के रहने वाले दोनों आरोपित पिछले एक साल से कंपनी की इस यूनिट में काम कर रहे थे। हुसैन स्टोर में हेल्पर के तौर पर काम करता था, जबकि सादिक प्रोडक्शन लाइन में असिस्टेंट के तौर पर काम करता था। मामले की जानकारी जब प्रबंधन को दी गई तो उसने दोषियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई करने के बजाय सिर्फ़ चेतावनी नोटिस करके छोड़ दिया।
प्रबंधन के इस रूख से कंपनी के कर्मचारी नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर आक्रोश के बाद आखिरकार कंपनी के मानव संसाधन (HR) विभाग ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जाँच शुरू की और दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को गुरुवार (20 मार्च) को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रामनगर के SP श्रीनिवास गौड़ा ने बताया, “एफआईआर में कहा गया है कि मामला 15 मार्च की सुबह सामने आया, जब एक ऑपरेटर ने नारे देखे। कुछ समय बाद हाउसकीपिंग स्टाफ ने इन नारों को मिटा दिया। तब तक किसी ने इसकी तस्वीरें ले लीं और इसे अन्य कर्मचारियों को भेज दिया। हमने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। तब तक जाँच जारी रहेगा।”

इस घटना को लेकर भाजपा ने सीएम सिद्धारमैया की नेतृत्व वाली कर्नाटक की कॉन्ग्रेस सरकार पर हमला बोला है। कर्नाटक भाजपा ने कहा, “जब से कॉन्ग्रेस ने सत्ता सँभाली है, पाक समर्थक कन्नड़ लोगों का खुलेआम अपमान कर रहे हैं। क्या यह हलाल सरकार उन्हें ‘मानसिक रूप से अस्थिर’ बताकर बचाएगी और अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए एफआईआर रद्द करेगी? या वह कम-से-कम एक बार ही सही, कभी कन्नड़ लोगों के साथ खड़ी होगी?”

SP श्रीनिवास गौड़ा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (IT) अधिनियम की धारा 67 (अश्लील सामग्री का प्रकाशन या प्रसारण), धारा 193 (अपनी संपत्ति पर गैरकानूनी सभाओं या दंगों को रोकने या रिपोर्ट करने में विफल रहने के लिए भूमि मालिकों या कब्जाधारियों की देयता) और भारत न्याय संहिता की धारा 356 (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

kalkasamrat
Author: kalkasamrat

Kal Ka Samrat News India हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

और खबरें

जोधपुर और गोवा में साइक्लोनर टीम की बड़ी कार्रवाई: पेपर लीक घोटाले के मास्टरमाइंड पति-पत्नी गिरफ्तार

जोधपुर और गोवा में साइक्लोनर टीम की बड़ी कार्रवाई: पेपर लीक घोटाले के मास्टरमाइंड पति-पत्नी गिरफ्तार जोधपुर: राजस्थान में पेपर लीक घोटालेबाजों पर साइक्लोनर टीम

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ पदाधिकारियों व कारसेवक का किया सम्मान

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया, वरिष्ठ पदाधिकारियों व कारसेवक का किया सम्मान भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा आज पोकी नाड़ी स्थित बालाजी मंदिर

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवती से रेप:होटल ले जाकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, मामला दर्ज..!!

सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवती से रेप:होटल ले जाकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, मामला दर्ज..!! जोधपुर युवती ने इंस्टाग्राम के जरिए युवक से

लो जी बन गया वक्फ संपत्तियों पर नया कानून अब गरीब मुस्लिमों का हो जाएगा भला,,,,

BlG BREAKING वक्फ संशोधन बिल को मिली राष्ट्रपति की मंजूरी, अस्तित्व में आया नया कानून १. वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है। २.