सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवती से रेप:होटल ले जाकर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया, मामला दर्ज..!!
जोधपुर
युवती ने इंस्टाग्राम के जरिए युवक से संपर्क किया था।
जोधपुर में युवती से रेप का मामला सामने आया है। युवक ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की थी। युवती के जोधपुर आने पर धोखे से उसे एक होटल में ले जाकर रेप किया। आरोपी ने उसका वीडियो भी बनाया। इसके बाद ब्लैकमेल कर शोषण करता रहा। पीड़िता ने देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।
देवनगर थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया- मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया- वह इलाज के लिए जोधपुर आई थी। तब युवक ने नजदीकियां बढ़ाई। 12वीं रोड चौराहे के पास स्थित नक्षत होटल में लेकर गया। उसके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। 22 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक उसके साथ कई बार रेप किया।
