KAL KA SAMRAT NEWS INDIA

हर नजरिए की खबर, हर खबर पर नजर

Home » गुमटी धारको ने डॉ रघु शर्मा को ज्ञापन दिया

गुमटी धारको ने डॉ रघु शर्मा को ज्ञापन दिया

Spread the love


अजमेर एक जनवरी ,,,डॉ रघु शर्मा के प्रवास के दौरान जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर शहर अजमेर के गुमटी धारको ने किया स्वागत और दिया ज्ञापन डॉ रघु शर्मा ने जिला कलेक्टर को दिए निर्देश
—————-*——
आज अजमेर रघु शर्मा पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं वर्तमान विधायक और कद्दावर कांग्रेस नेता के अजमेर आगमन पर जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर गमतीदार कोने और डेयरी संचालकों ने उनका स्वागत किया मालाएं पहनाई साफा पहनाया और मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया
गुमटी धारको ने डॉ रघु शर्मा को ज्ञापन दिया और उसके अंदर उनसे जिक्र किया विनती की कि नगर सुधार न्यास अजमेर द्वारा जो 21 21 वर्षों से गुमटी धारक अपना रोजी रोजगार चला रहे थे उनको अचानक नगर सुधार न्यास के आयुक्त अक्षय गोदारा द्वारा लक्ष्मण बुलडोजर चलाकर राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फ्लैगशिप योजना पर बुलडोजर चलाया और उन छोटे व्यवसाई धारियों को रोजी-रोटी छीन कर नव वर्ष के अंदर उनको मजबूर कर दिया इसी दौरान डॉ रघु शर्मा को जब ज्ञापन दिया गया तो डॉ रघु शर्मा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री कैलाश चंद शर्मा को मौजूद देख कर उनको लिखित में आदेश दिया कि आज के बाद किसी भी घूमती और डेरी धारक को किसी भी प्रकार से नेस्तनाबूद नहीं किया जाए और नए उनको हटाया जाए जब तक राज्य सरकार से आप सहमत ही नहीं ले लेते हैं लीज डीड बढ़ाने का कार्य राज्य सरकार का है और जब विकास प्राधिकरण ने राज्य सरकार को यह मसला भेज रखा है तो राज्य सरकार उनको फतेही लीज डीड बढ़ाने के आदेश देगी जब तक आप किसी प्रकार से किसी को बेरोजगार नहीं करेंगे डॉ रघु शर्मा ने जिला कलेक्टर अजमेर को लिखित में दिया जनहित मैं किसी को प्रताड़ित नहीं किया जाए और ना ही किसी का रोजगार छिन आ जाए
उन्होंने गुमटी दार को की पीड़ा सुनी और जिला अतिरिक्त जिला कलेक्टर को यह निर्देश दिया कि यदि किसी गुमटी धारक ने मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर अगर किसी प्रकार का जीवन लीला समाप्त करने का कदम उठा लिया तो उसका जवाब दे कौन होगा क्या अजमेर प्रशासन होगा या नगर विकास न्यास अजमेर होगा
उन्होंने स्पष्ट रूप से जिला कलेक्टर अजमेर को पाबंद किया कि आज के बाद किसी भी गुमटी धारक को और डेयरी बूथ को जहां वह स्थापित है वहां से नहीं हटाया जाए यह राज्य सरकार क्या आदेश है अगर इसके अनुपालन नहीं की गई तो उनकी जवाबदेही बनेगी
आज ही उनका स्वागत करने और ज्ञापन देने वालों में सर्व श्री कांति कुमार शर्मा सचिव डेयरी गुमटी श्री गंगा सिंह गुर्जर अध्यक्ष डेयरी और गुमटी संघ श्री भगवानदास श्री विनोद नरवाल श्री देवेंद्र पेंटर श्री विष्णु गोद नदीम भाई कैलाश खंडेलवाल रूपचंद उमेद मल टेलर ने सिंह रावत मोहनलाल भीलवाल मोहनलाल चंडालिया हरीश चौहान मकसूद भाई देवेंद्र पेंटर और भारी संख्या में राजा साइकिल रामगंज हजारीबाग वैशाली नगर कचहरी रोड और जिनकी कुमटिया टूटी पुलिस लाइन के गुमटी धारा को डेयरी संचालक मौजूद रहे

Skip to content