मुक्ताप्रसाद थाने में केस दर्ज:फलोदी से भेजी गई 25 लाख की स्मैक बीकानेर में पकड़ी, नाबालिग गिरफ्तार..!!
बीकानेर
मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लाख रुपए मूल्य की एक किलो स्मैक के साथ एक नाबालिग को गिरफ्तार किया। यह मादक पदार्थ फलोदी निवासी कुख्यात तस्कर रईस द्वारा बीकानेर भेजा गया था। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एमजीएस यूनिवर्सिटी क्षेत्र स्थित अंशुल सिटी के पास घेराबंदी की गई। जैसे ही प्राइवेट बस वहां पहुंची, पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा और उसके पास से 1 किलो स्मैक बरामद की।
जांच में सामने आया कि फलोदी के लोहावट थाना क्षेत्र निवासी रईस मादक पदार्थ तस्करी में सक्रिय है और अक्सर नाबालिगों का उपयोग करता है। इस बार भी उसने बीकानेर के भुट्टों का बास इलाके में डिलीवरी के लिए नाबालिग का 5000 रुपए में इस्तेमाल किया था।
पुलिस ने इस मामले में रईस के अलावा उसके साथी अजीज को भी मामले में नामजद किया है, जो फिलहाल फरार है। नाबालिग से पूछताछ में यह भी सामने आया कि अजीज भी फलोदी का निवासी है और स्मैक की डिलीवरी में सहयोग कर रहा था। जांच में जुटी पुलिस टीम में सीओ सिटी श्रवणदास संत, एसएचओ धीरेन्द्रसिंह शेखावत सहित कई अधिकारी शामिल थे।
एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि रईस एक शातिर तस्कर है और नशे का नेटवर्क संचालित करता है। भुट्टों का बास इलाके में नशे का कारोबार करने वालों की पहचान की जा रही है। जल्द ही रईस और अजीज की गिरफ्तारी कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को नशे के कारोबार से संबंधित कोई भी सूचना हो, तो तुरंत सूचना दे। जानकारी देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
