राजस्थान में दलितों को लंदन भेजेगी भजनलाल सरकार
डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सीएम भजनलाल शर्मा ने अंबेडकर के पंचतीर्थों की यात्रा योजना की शुरुआत की। महू, नागपुर,
दिल्ली और मुंबई के बाद अब लंदन यात्रा भी प्रस्तावित है, जहां अंबेडकर ने पढ़ाई की थी। सामाजिक न्याय मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा, “लंदन यात्रा को भी जल्द पूरा करेंगे।”
सालभर में 1,000 दलितों को इस योजना का लाभ मिलेगा। वित्त विभाग के पास प्रस्ताव लंबित है, जल्द स्वीकृति की उम्मीद। योजना के लिए 1 करोड़ का बजट तय।
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “बाबा साहब को उनके कद के अनुसार सम्मान नहीं दिया गया।”
इसके साथ ही 50% से अधिक दलित आबादी वाले गांवों के लिए ‘अंबेडकर संबल योजना’ और विभिन्न सामाजिक योजनाओं की भी घोषणा की गई
