केंद्र सरकार दूध पर लागू करें समर्थन मूल्य चौधरी- अजमेर
एक माह में नहीं मिला बकाया अनुदान तो करेंगे धरना प्रदर्शन
अजमेर,(वि.)सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार मक्का, बाजरा गेहूं चना के तर्ज पर दूध पर भी समर्थन मूल्य लागू करें ताकि पशुपालकों एवं पशुओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके, उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में पशुपालकों को केंद्र एवं राज्य सरकार आर्थिक सहायता प्रदान कर उनका सहारा बनेl चौधरी गुरुवार कोअराई पंचायत समिति मे आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थेlचौधरी ने कहा कि मिड डे मील में दूध पाउडर सप्लाई करने के अजमेर डेयरी राज्य सरकार से 51 करोड रुपए मांगती है वहीं पिछले 5 महीने से मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत ₹5 अनुदान राशि नहीं मिलने से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैl उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर अगर यह अनुदान राशि जारी नहीं की गई तो पशुपालकों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगाl
उन्होंने कहा कि नस्ल सुधार के लिए केंद्र सरकार को बछड़ियों का सिमंस उपलब्ध करवाना चाहिए था, लेकिन सरकार ब्राज़ील की गायों का सीमन उपलब्ध करवाने की बात कर रही हैं, लेकिन ब्राजील की गाय गीर नस्ल की नहीं है क्रॉस ब्रीड के कारण वह होलीस्टर सीडन हो गई है lउन्होंने कहा कि गला घोंटू एफएमडी सहित तीन बीमारियों का एक ही टीका तैयार किया जाए ताकि पशुओं व पशुपालकों को राहत मिल सके l चौधरी ने कहा कि सरकार कृषि को आपदा प्रबंधन में शामिल करेंl खेती में किसान क्रेडिट कार्ड पर चार फ़ीसदी ब्याज पर ऋण उपलब्ध हो रहा हैl पशुपालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 4 फीसदी छूट पर लोन मिलना चाहिएl चौधरी ने कहा कि आगामी 1 मई से पशुपालक से दूध खरीद में 25 पैसे फैट की बढ़ोतरी की जाएगीl इसकी स्वीकृति मिल चुकी हैl इस मोके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भागचंद कौशल राजेंद्र जेवलिया हरिराम धायल मोतीलाल गुर्जर दिनेश सिंह राठौड़ रूपचंद अनुवाद रामपाल गुर्जर जोगालाल चौधरी लादुराम शर्मा एवं लादूराम चौधरी मौजूद रहे इसके अलावा रामधन चौधरी साबुद्दीन का ठाठ गीता देवी चौधरी चेनाराम चौधरी शांतिलाल चौधरी शिवराज चौधरी एवं अन्य देरी के अध्यक्ष कारण भी मौजूद रहेlकार्यक्रम का संचालन हरिराम किवाड़ ने कियाl चौधरी के अराई पहुंचने पर ग्राम वासियों एवं समिति के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गयाl
