जयपुर-राजधानी स्थित BRTS कॉरिडोर को लेकर बड़ी खबर
कल से BRTS कॉरिडोर हटाने की होगी शुरूआत
सबसे पहले सीकर रोड से की जाएगी कॉरिडोर हटाने की शुरूआत
जेडीए की कार्यकारी समिति की बैठक में किया गया था फैसला
इस फैसले पर राज्य सरकार ने दे दी है अपनी मंजूरी
न्यू सांगानेर रोड स्थित कॉरिडोर को हटाने के लिए जारी होगी निविदा
अजमेर रोड के कॉरिडोर के लिए जारी की जा चुकी निविदा
7.1 किमी लम्बाई में सीकर रोड पर एक्सप्रेस-वे से अम्बाबाड़ी तक
9 किमी लम्बाई में अजमेर रोड से किसान धर्म कांटा होते हुए
न्यू सांगानेर रोड बी-2 बायपास तिराहा तक बना हुआ है कॉरिडोर
अजमेर रोड पर दो किमी लंबाई में बना हुआ है कॉरिडो
